सहारनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किए जाने के लिए एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा ने 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर अलग-अलग स्थानों पर तैनाती दी है। एसएसपी आॅफिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मण्डी पर तैनात उपनिरीक्षक स्वेता को मण्डी समिति चैकी प्रभारी बनाया गया है। थाना देवबंद की राजपुरा चैकी पर तैनात उपनिरीक्षक चन्द्रसैन सैनी को चैकी प्रभारी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, राजेंद्र चुनाव सेल से चैकी प्रभारी मानकमऊ थाना कुतुबशेर, राजेन्द्र प्रसाद थाना चिलकाना से थाना रामपुर मनिहारान,
सतीश कुमार थाना नकुड से थाना चिलकाना, प्रमोद कुमार थाना गागलहेडी से कोतवाली नगर, विकास चारन पुलिस लाईन से चैकी प्रभारी चन्द्र नगर थाना सदर, विकास कुमार चैकी प्रभारी शेखपुरा कदीम से थाना नकुड़, सनोज यादव पुलिस लाईन से चैकी प्रभारी यूनिटेंक थाना रामपुर मनिहारान, रामवीर सिंह शाक्य थाना बड़गांव से चैकी प्रभारी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर तथा राजकुमार को थाना रामपुर मनिहारान से चैकी प्रभारी मल्हीपुर बनाया गया है।