सहारनपुर। जनपद में अपराधों का प्राय बने 14 लोगों को अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व के न्यायालय से छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गयी है। सभी छह माह के लिए जनपद की सीमाआंे से बाहर रहेंगे। यदि इस बीच वह जनपद में पाये गये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व के न्यायालय से आज 14 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध करते हुए छह माह के लिए जनपद से जिला बदर किया गया है।
जिसमें सौरभ पुत्र बिल्ला निवासी वाल्मीकि बस्ती, मुंगागढ, थाना मण्डी, मारूफ पुत्र मंजूर निवासी ग्राम खुजनावर, थाना फतेहपुर, इरशाद पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम फरकपुर नवादा, थाना फतेहपुर, जहीर पुत्र अब्दुल शमी निवासी अलावलपुर रोड, थाना फतेहपुर, शाह आलम पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर, शाह आलम पुत्र युसूफ निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना नागल, नियामुलहक पुत्र काला उर्फ मकसूद निवासी ग्राम कोठरी दोसीवाली थाना बिहारीगढ़, बिलाल पुत्र अबरार निवासी एकता कालोनी नयाबांस थाना चिलकाना, अहतेश्याम पुत्र अहसान निवासी नयाबांस थाना चिलकाना,
मारूफ पुत्र शराफत निवासी ग्राम कासमपुर थाना मिर्जापुर, जीशान पुत्र इरफान निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर, गौरव उर्फ कन्टू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रणदेवा थाना नकुड, बिजेन्द्र उर्फ बिन्दर पुत्र सादागार निवासी ग्राम बडगांव तथा गफ्फार पुत्र पीरू निवासी मौहल्ला गुलाम औलिया कस्बा एवं थाना गंगोह है। जनपद में कुख्यात अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इससे पहले भी सैकड़ों अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।