सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सीनियर डीविजन) श्री हृषीकेश पाण्डेय ने कहा कि कारागार में निरूद्ध 45 वर्ष से अधिक की आयु के सभी बन्दियों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सकता है उससे संबंधित कोई भी बन्दी अपना प्रार्थना पत्र जेल प्रशासन की सहायता से सम्बन्धित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भिजवा सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी माह जून 2021 के एक्शन प्लान के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी0डी0) श्री हृषीकेश पाण्डेय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक सारक्षरता शिविर के आयोजन में यह निर्देश दिए। उन्होने जेल प्रशासन को यह भी निर्देशित किया कि वह ऐसे बन्दियो की सूची जिनके वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकते है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि बन्दियों की करोना जांच समय समय पर कराते रहें। सभी बन्दियों को मास्क उपलब्ध कराना तथा कारागार में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चिित किया जाए।
सचिव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रसोईघर, भण्डारगृह, चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया जिसकी व्यवस्था सही पाई गई। वर्तमान में जिला कारागार में 1703 बन्दी हैं। इसके उपरांत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें बन्दियो को अनेक कानूनी जानकारी दी गयी। विधिक साक्षरता शिविरि में बन्दियों से कहा गया कि उनके मुकदमें में अधिवक्ता है या नही कुछ बन्दियों ने अधिवक्ता की मांग की इस सम्बन्ध में जेल प्रशासन को आदेशित किया गया कि वह ऐसे बन्दियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करे।
अधीक्षिका द्वारा सचिव को बताया गया कि 45 से वर्ष से अधिक आयु के 353 बन्दियों का वैक्सीनेशन करा दिया गया हैं। 18 वर्ष से अधिक बन्दियों के टीकाकरण हेतु मुख्य चिकित्साधिकरी को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है जैसे ही कोई पत्र प्राप्त होगा तो शेष सभी 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक बन्दियों का शीघ्र ही टीकाकरण करा दिया जायेगा। निरीक्षण के समय अधीक्षक कारागार (जेलर) श्री अमिता दुबे, जेलर श्री राजेश कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेलर श्री के0के0दीक्षित, डिप्टी जेलर श्री हिमांशू रोतेला, श्री राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थें।