8500 रूपये का शमन शुल्क किया वसूल
सहारनपुर। कोविड संक्रमण से बचाव को मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देषों के अनुपालन मंे जिलंेभर की पुलिस ने 59 लोगों के चालान काट 8500 रूपये का शमन शुल्क वसूला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक नगर के सख्त आदेश पर पुलिस का मास्क चैकिंग अभियान आज भी तेजी के साथ जारी रहा। जनपद पुलिस द्वारा मास्क ना लगाने वाले 59 लोगो पर चालान की कार्रवाई कर वसूला 8500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
कोरोना महामारी को लेकर कई दिनो से एसएसपी डा.एस. चन्नपा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार लगातार सड़कों पर पैदल मार्च पर है तथा मास्क ना लगाने वाले तथा सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर थाना प्रभारियों तथा चैकी प्रभारियों के माध्यम से चालान काट करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी मंे जिलेभर की पुलिस ने बिना मास्क वाले 59 लोगो पर चालान की कार्रवाई कर 8500 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया।