सहारनपुर। जिला एवं सत्र न्यायाध्ाीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वालीं राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक वाद निस्तारित कराये जाने के लिए आज प्रधान न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश श्रीमती मनोरमा के द्वारा वैवाहिक वादों की प्री-ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में वैवाहिक वादों में आपसी सुलह हेतु वादकारियों केे अधिवक्तागण से वार्ता की गई जिनकों पुनः वार्ता के लिए 01 जुलाई 2021 को प्री-ट्रायल में रखा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी0डी0) श्री हृषीकेश पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में यदि कोई भी पक्षकार अपना मामला आपसी सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित कराना चाहता है तथा अपने मामलो को प्रारम्भिक बैठक 01 जुलाई 2021 में आपसी वार्ता हेतु नियत कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से अपना प्रार्थनापत्र आपसी सुलह समझौते हेतु दे सकता है।