व्यापारियों ने कैराना सांसद प्रदीप चैधरी को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। व्यापारी सुरक्षा फोरम से जुड़े व्यापारी आज सांसद प्रदीप चैधरी से मिले और मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग का रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि कैराना सांसद प्रदीप चैधरी से उनके बापूजी नगर स्थित आवास पर मिले और उन्हें केन्द्रीय रेलमंत्री को संबोधित सौंपे ज्ञापन में कहा कि मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाया जाये, जिससे कि जनपदवासियों को दिल्ली आने जाने मंे राहत मिल सकें, क्योंकि मैट्रो का कार्य मेरठ तक चल रहा है और मेरठ से सहारनपुर की दूरी मात्र 110 किमी है, यदि इस परियोजना को सहारनपुर तक ला दिया जाये, तो पउप्र के कई जिले लाभान्वित होंगे और व्यापार में भी वृद्धि होगी, क्योंकि जनपद से भारी मात्रा में दिल्ली का व्यापार होता है और व्यापारियों को दिल्ली आना जाना पड़ता है।
जिला महामंत्री मनोज ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना को यदि मूर्त रूप दिया जाये, निश्चित रूप से जनपद के विकास को भारी लाभ मिलेगा। महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गोयल ने भी केन्द्रीय रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा हुआ है। यदि सांसद भी अपना प्रयास करें, तो इससे जनपदवासियों को भारी लाभ मिलेगा, जिस पर सांसद प्रदीप चैधरी ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उनकी मांग रेल मंत्री तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान प्रदीप शर्मा, कमल चुग, स.राजेन्द्र सिंह कोहली, सुनील शर्मा, संदेश खुराना, गौरव कक्कड़, विवेक गोयल आदि मौजूद रहे।