सहारनपुर। नगर निगम व स्मार्ट सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार व विकास कार्यो में बरती जा रही ढिलाई के खिलाफ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व पार्षद चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने सीवर लाईन घोटाले के खिलाफ अपना आंदोलन कर जनसूचना के तहत विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है। श्री निक्कू ने जनसूचना के तहत जानकारी मांगते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी में सीवर लाइन डालने की योजना की डीपीआर की प्रति उपलब्ध कराये जाने, कार्य चालू कराये जाने की समय सीमा, किस क्षेत्र में कितना कार्य होना है, अब तक कितना कार्य पूर्ण हो चुका है और कितना भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि बचे हुए कार्य की समयावधि निर्धारित की जाये अथवा आंषिक कार्य पूर्ण किया जाये।
श्री निक्कू ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन वाली कम्पनी व स्मार्ट सिटी योजना से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ लोकपाल को षिकायत कर जांच करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के पूर्व विधायक व अन्य नेता तथा पार्षद स्वयं को आहत महसूस कर रहे है तथा सहारनपुर की जनता नारकीय जीवन जीने व पेयजल संकट से जूझ रही है, जिसका उनके द्वारा खुलासा कर इस भ्रष्टाचार की लड़ाई को लड़ा जायेगा।