हाथों में काली पट्टियां बांध केन्द्र सरकार के प्रति जताया आक्रोष
सहारनपुर। जीएसटी कर प्रणाली के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज सपा व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया और काला दिवस मनाते हुए इस प्रणाली को समाप्त किए जाने की पुरजोर मांग की। सपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को 12 सूत्रीय संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान विभिन्न बाजारों में प्रदर्शनकारियों का व्यापारियों ने स्वागत किया
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक संजय गर्ग व सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा के नेतृत्व में जीएसटी कर प्रणाली की विसंगतियों के विरोध में कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को रामलीला भवन पर एकत्रित हुये। सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि जीएसटी प्रणाली को लागू हुए 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और आज तक इसमें 970 से ज्यादा बार संशोधन किए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी तक इसका सही स्वरूप व्यापारियों के समक्ष नहीं आ पाया है, जिसके कारण समस्त व्यापारी समाज शोषित हो रहा है और विभाग द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तत्पश्चात नगर विधायक संजय गर्ग व जिला अध्यक्ष हरपाल वर्मा के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर बाजारों में पैदल मार्च कर विभिन्न बाजारों से गुजरे। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर व्यापारियों ने स्वयं हाथ पर काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च का समर्थन किया और जीएसटी के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। पैदल मार्च करने वाले व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं का बाजार मोरगंज में भूरा बाजार के अध्यक्ष नत्थू राम यादव ने, फव्वारा चैक पर मुकेश मानक तला के नेतृत्व में शहीद गंज के व्यापारियों ने विभोर जिंदल के नेतृत्व में, नेहरू मार्केट चैक पर सचिन भारद्वाज के नेतृत्व में, श्री राम चैक पर सोनू ठकराल के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत किया और हाथों पर काली पट्टियां बांधकर इस काले कानून का विरोध किया। पैदल मार्च में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा, जिला महामंत्री अनुज गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अनुराग मलिक महानगर महामंत्री नवीन सिंघल, जिला प्रभारी नथुराम यादव, राकेश वर्मा मुकेश मानकटाला, विभोर जिंदल, महानगर कोषाध्यक्ष ताहिर शमसी, रमेश बजाज, सुधीर कपूर, राजीव अग्रवाल, प्रदीप राणा, राजकुमार मकर, आयुष गोयल, अकरम शमसी, अनुज यादव, हाजी शमशेर, भूपेंद्र भंडारी, पवन नारंग अदनान प्रधान, कमलजीत सिंह कालड़ा, संजय कालड़ा, सरल सिंघल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।