सहारनपुर। मण्डलायुक्त एवी राजमौलि ने मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारियों एवं समस्त मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विकास, राजस्व, चकबन्दी कार्यों, वैक्सीनेशन, कोविड मैनेजमेंट एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति आदि बिन्दुओं पर सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
ए वी राजमौलि ने आज यहां यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रायः जनपदीय एवं मण्डल स्तरीय अधिकारियों द्वारा सूचनाएं समय से उपलब्ध नहीं करायी जाती अथवा कभी-कभी त्रुटिपूर्ण सूचनाएं प्रेषित कर दी जाती है जिस कारण समय से विवरण पुस्तिका तैयार नहीं हो पाती है। ऐसे में उच्चाधिकारियों के सम्मुख विषम परिस्थतियों से गुजरना पड़ता है और कठिनाई का सामना करना पडता है। यह स्थिति संतोष जनक नहीं है। मण्डलायुक्त ने समस्त मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में शासन को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं एवं उनकी अध्यक्षता में होने वाली बैठकों से संबंधित सूचनाओं का स्वयं परीक्षण करते हुए त्रुटिरहित सूचनाएं समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।