सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। आईपीएल पर हो रही सट्टेबाजी पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग को लेकर आज सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिला और उन्हें इस संबंध मंे एक ज्ञापन भी सौंपा।
आज सर्किट हाउस पहुंचे प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही से सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के संस्थाक केएल अरोड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। उन्होंने मंत्री सूर्य प्रताप शाही को बताया कि वरिष्ठ नागरिकों ने आईपीएल में होने वाली सट्टेबाजी को लेकर एक मुहिम चलायी हुयी है, जिसमें उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है, क्योंकि इस सट्टेबाजी के कारण नगर के युवा बर्बाद हो रहे है और उनके परिवार भी पूरी तरह परेशान है। उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी के कारण युवा वर्ग कर्ज में डूबकर अपना घर परिवार बेचने को मजबूर है, जिस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाना जनहित में है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में पूर्व से ही सट्टे का करोड़ों रूपये का कारोबार होता रहा है, जो अत्याधिक खेद का विषय है, इस पर प्रतिबंध न लग पाना भी दुख की बात है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा जो मुद्दा उठाया गया है, उसे वह सरकार के सम्मुख रख उस पर उचित कार्रवाई कराने का प्रयास करेंगे।