सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) हरीकेश पाण्डेय ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे सभी व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाया जाए। उन्हांेने वरिष्ठ नागरिको को वृद्वावस्था पेशंन योजना, वरिष्ठ नागरिको के भरण पोषण एवं सुरक्षा एवं सम्मान सम्बन्धी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी माह जून 2021 के एक्शन प्लान के अनुपालन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज (सीडी) हरीकेश पाण्डेय द्वारा वृद्धाश्रम फतेहपुर को निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में यह निर्देश दिए।
उन्होने प्रबन्धक वृद्ध आश्रम देवी दत्त रिखारी को निर्देशित किया कि वह शीघ्र पेंशन संबंधी समस्या का समाधान कर इनकी पेशंन सम्बन्धित विभाग से दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विधिक सहायता सम्बन्धी समस्या के बारे यदि किसी वरिष्ठ नागरिको को अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है, तो उससे प्रार्थनापत्र लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
विधिक साक्षरता शिविर में वृद्ध जनो को करोना काल में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने एवं हर 20 मिनट के अन्तराल पर किसी भी साबुन से अपने हाथ अच्छी तरह साफ करने के लिये कहा गया। वृद्ध जनो को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया। यह भी बताया गया कि आश्रम के मेन गेट पर हेल्पडेस्क बनाया हुआ है। सेनेटाइजर रखा है। सभी औपचारिकताओ के बाद ही विजिटर को मिलने दिया जाए। वृद्धाश्रम के प्रबन्धक देवी दत्त रिखारी ने बताया कि वृद्ध आश्रम मे कुल 19 महिलायंे एवं 21 पुरूष है तथा सभी वृद्धों के आधार कार्ड बनवा दिये है। सभी लोगो का टीकाकरण हो गया है। हफ्ते में एक बार स्टाफ द्वारा वृद्धाश्रम को सैनिटाईज कराया जाता है।