सहारनपुर। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को आर्ट आॅफ लिविंग की प्रशिक्षिका श्रीमती रितु नारंग, मुरादाबाद द्वारा गूगल मीट पर योग का कार्यक्रम कराया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में न केवल सहारनपुर सहित अन्य जनपदों से भी दिव्यांगजन सम्मिलित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में योग के लक्ष्य व वर्तमान में दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रासंगिकता बताई। जिस पर देश ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व योग को अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर रहे हैं। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को न केवल योग के विषय में बताया एवं योग कराया गया बल्कि कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना की वैक्सिन लगवाने के लिए भी जागरूक किया गया।