सहारनपुर। एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष चै.इजहार बबलू ने आज साथियांे सहित आजाद समाज पार्टी की नीतियों में विष्वास करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिसका पार्टी अध्यक्ष चन्द्रषेखर आजाद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आजाद समाज पार्टी के कार्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चै.इजहार बबलू ने अपने साथियों सहित आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिस पर अध्यक्ष चन्द्रषेखर आजाद ने सभी का टोपी पहनाकर स्वागत करते हुए आष्वासन दिया कि उन्हें पार्टी मेे पूर्ण मान सम्मान दिया जायेगा और उन्हें बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी।
पार्टी मंे शामिल होने वालों में एआईएमआईएम के पूर्व जिलाध्यक्ष चैधरी इजहार बबलू, राशिद खान, कारी मोहम्मद मुस्तकीम, जाबिर हुसैन, कारी हनीस अहमद, नौशाद उर्फ पप्पू, इमरान मलिक आदि रहे। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल भी मौजूद रहे।