पूर्व विधायक की अगुवाई में भाजपाई जिलाधिकारी से मिले
सहारनपुर। महानगर में अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी योजना के तहत सीवर लाइन डाले जाने पर उनके अधूरे कार्य तथा जहां सीवर लाइन डाली है वहां पर सड़क बनाए जाने के कार्य में देरी से जनता को हो रही असुविधा को लेकर पूर्व विधायक राजीव गुंबर व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को अवगत कराने पर कल देर शाम जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व जल निगम के अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक राजीव गुंबर तथा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के साथ अपने कार्यालय में बैठक की।
बैठक में पूर्व विधायक राजीव गुंबर द्वारा रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा गया कि अमृत योजना के तहत नगर के 5 वार्डों में सीवर तथा सड़क का कार्य तथा स्मार्ट सिटी के तहत नगर के 21 वार्डों में भी सीवर तथा सड़क का कार्य चल रहा है जिसमें जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार द्वारा सीवर के कार्य को अधूरा किया जा रहा है। कुछ वार्डों में सीवर के कार्य को प्रारंभ करके अधूरा छोड़ दिया गया है तथा कुछ वार्डों में जहा पर सीवर का कार्य पूर्ण कर दिया गया वहां पर सड़क का कार्य ना कराए जाने से वहां पर जनता को बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाबी बाग, नवीन नगर, गिल कॉलोनी, आवास विकास, मिशन कंपाउंड आदि क्षेत्रों में सीवर कार्य अधूरा होने के कारण वहां पर गड्ढे बने हुए हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को और वहां के निवासियों को बहुत अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और इसी प्रकार गौशाला रोड, राकेश टॉकीज, नाला पटरी, पोस्ट ऑफिस रोड, कोर्ट रोड, हरि मंदिर मार्ग व अन्य क्षेत्रों में भी सीवर का कार्य करके सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे जनता में अत्यधिक रोष है। उन्होंने बताया कि जल निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों को लगातार कहने के बावजूद काम को पूर्ण नहीं किया जा रहा है और कार्य की गुणवत्ता भी बहुत खराब है।
जल निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि जिन क्षेत्रों के अंदर पहले सिवर का काम किया गया है उन क्षेत्रों का कार्य पूर्ण कर के वहां पर सड़कों का काम भी पूर्ण किया जाए और और जहां पर सीवर के काम की आवश्यकता बहुत अधिक है अभी केवल उन्हीं क्षेत्रों में सीवर का काम प्रारंभ किया जाए। सीवर की लाइनें जिन गलियों में डाली गई है उनको बड़ी मैंन लाइन से कनेक्ट करके जहां पर बड़ी लाइने डालने की आवश्यकता है
वहां पर तुरंत मेन सीवर की लाइनें भी तुरंत डाल दी जाए और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और ना ही गुणवत्ता में कोई समझौता किया जाए और यदि किसी अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत मिलेगी तो उन संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान उनके साथ पार्षद दिग्विजय सिंह और नरेश रावत भी उपस्थित रहे।