केंद्र सरकार की अन्य आठ योजनाओं का भी मिल सकेगा लाभ
सहारनपुर। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रजिस्टर्ड ऐसे वेंडरों का सोशल इकोनाॅमिक प्रोफाइल तैयार करा रही है जिन्हें दस हजार रुपये का लोन मिल चुका है। यह प्रोफाइल तैयार कराने का मकसद इन वेंडरों और उनके परिवारों को केंद्र सरकार की आठ अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। प्रोफाइल तैयार करने के लिए आऊट सोर्सिंग पर करीब दो दर्जन युवक-युवतियों को डूडा द्वारा शहरी आजीविका केंद्र बेरीबाग के माध्यम से नियुक्त किया गया है।
नगरायुक्त व डूडा के परियोजना निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार को नगर निगम में आऊट सोर्सिंग पर रखे गए युवक युवतियों को प्रशिक्षण देते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जिन पटरी दुकानदारों का रोजगार चैपट हो गया था उनकी आजीविका को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि रोजगार योजना शुरु की गयी।
जिन वेंडरों ने नगर निगम में अपना पंजीकरण कराया था उन्हें दस हजार रुपये का लोन बहुत कम ब्याज पर बैंकों से दिलाया गया। उन्होंने बताया कि निगम में 12 हजार से अधिक रजिस्टर्ड वेंडरों में से साढ़े आठ हजार से अधिक वेंडरों को लोन दिलाया जा चुका है।
नगरायुक्त ने बताया कि जिन वेंडरों को लोन मिल चुका है, केंद्र सरकार द्वारा अब उनकी सोशल इकोनाॅमिक प्रोफाइल तैयार करायी जा रही है ताकि भविष्य में उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र सरकार की अन्य आठ योजनाओं का लाभ मिल सके। इन आठ योजनाओं में पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, एक राष्ट्र एक राशन काॅर्ड योजना, जनधन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना व मातृवंदना योजना आदि योजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि जिन वेंडरों को दस हजार का लोन दिया गया था उन्हें केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अब 20 हजार रुपये का भी लोन दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जिन वेंडरो ने बाद में पंजीकरण कराया है वह भी 20 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
बुधवार को शहर के चार स्थानों जनमंच, मानकमऊ, सब्जी मंडी दिल्ली रोड व खलासी लाइन में कैंप लगाकर वेंडरों की सोशल इकोनाॅमिक प्रोफाइलिंग की गयी। इस प्रोफाइल में वेंडर का नाम, शिक्षा, कार्य तथा परिवार के सदस्यों का विवरण अपडेट किया जा रहा है। शहर के अलग अलग केंद्रों में यह कैंप लगाकर वेंडरों की प्रोफाइलिंग का कार्य अभी जारी रहेगा।