सहारनपुर। प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि इस वर्ष गेंहू व धान की रिकार्ड खरीद की गयी है तथा गन्ना मूलय भुगतान भी अन्य सरकारों के सापेक्ष सर्वाधिक किया गया है। लेकिन कांगे्रस, बसपा, सपा जैसे दल किसानों को गुमराह कर उन्हें भ्रमित करने का काम कर रहे है, जिनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
सर्किट हाउस में प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में रिकार्ड तोड़ कार्य कराये है।साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ देश में प्रथम स्थान पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू खरीद में सपा सरकार की तुलनात्मक रिकार्ड खरीदारी की गयी है, जिसमें 218.86 मीटरी टन गेंहू खरीदा गया है और 4634828 किसानों को 39037.01 कोड़ का भुगतान किया गया है, जो सपा सरकार की तुलना में रिकार्ड है और वर्ष 2021-22 में एसएमपी पर गेंहू की खरीद की गयी है। इसी प्रकार गन्ना मूल्य भी रिकार्ड तोड़ किये गये है।
सपा सरकार में 95215 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया था और 351.43 मीटरी टन चीनी उत्पादित की गयी, जबकि योगी सरकार ने 137820.96 गन्ना मूल्य भुगतान कर 475.61 लाख मीटरीटन चीनी उत्पादित की है और इसी प्रकार धान खरीद में भी प्रदेश सरकार ने सपा सरकार की तुलनात्मक रिकार्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि सपा सरकार में 238.49 मीटरी टन धान की खरीद की गयी थी और 28040.98 करोड़ का भुगतान कर 1889362 किसानों को भुगतान किया गया, जबकि योगी सरकार में 214.56 मीटरी टन धान की खरीद कर 3185529 किसानों को 37825.66 करोड़ का भुगतान कर कीर्तिमान स्थापित किया है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी सरकार ने किसानों के लाभ को कई कार्य किये है, जिसके तहत वर्ष 2016-17 मंे 72.82 लाख किसानों का बीमित प्रीमियम दिया गया और 528.01 करोड़ का प्रीमियम दिया गया। 1165.01 करोड़ का कुल प्रीमियम देकर 11.81 लाख किसानों का लाभान्वित किया गया तथा 569.01 करोड की क्षति पूर्ति वितरित की गयी। वर्ष 2019-20 में 47.21 लाख बीमित किसान प्रीमियम तथा 321.31 करोड़ कृषक प्रीमियम और 1309.77 प्रीमियम का भुगतान कर 9.36 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया। 1043.40 किसानों को लाभान्वित किया गया। प्रदेश में मई,जून जुलाई माह में पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को निशुल्क कुल यूनिट 148047032 को राशन दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह किसानों को लाभान्वित करने का काम कर रही है, जबकि सपा, बसपा व कांग्रेस सरकार ने किसानों को किसी प्रकार से लाभान्वित नहीं किया गया, लेकिन मौजूदा सरकार किसानों उन्नति व खुशहाली को प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, विधायक देवेन्द्र निम, किरत सिंह, सांसद प्रदीप चैधरी, पूर्व सांसद राघव पाल शर्मा, महापौर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।