सहारनपुर। नगर में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यो में आमजन व व्यापारियों को हो रही असुविधाओं को लेकर आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह से मिले और नगर के चारों ओर गहरी सीवर लाइन एवं पांवधोई नदी के पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने की मांग की।
आज व्यापार मण्डल के महानगर महामंत्री रवि जुनेजा,ं युवा अध्यक्ष एवं पार्षद मुकेश गक्खड़ के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधि नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह से उनके कार्यालय में मिले और उन्होंने नगर निगम एवं सहारनपुर विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर रोष जताते हुए कहा कि लंबे समय से सीवर लाइन डालने के नाम तोड़ी गई सड़कों का निर्माण ना होने से तथा पुल जोगियान पर पांवधोई नदी के दोनों ओर सड़क का निर्माण ना होने से तथा सीताराम कंपलेक्स के सामने पुल का निर्माण भी कई माह से अधर में लटका हुआ है,
जिससे व्यापारी वर्ग व आम जनता को अत्यधिक परेशानी हो रही है एक और तो नगर निगम यह दावा करता है स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर के विकास हेतु आई हुई धनराशि का छोटा सा हिस्सा ही अभी तक उपयोग किया गया है तथा शेष हिस्सा बकाया बचा हुआ है, उस पर भी निर्माण में देरी कहीं ना कहीं कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। यद्यपि नगर आयुक्त महोदय की कार्यशैली तथा नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। फिर भी ना जाने क्यों निर्माण कार्यो में देरी हो रही है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मंडल मुख्यालय होने के बाद भी सहारनपुर में आम व्यक्ति के घूमने तथा मनोरंजन के साधन बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए कंपनी गार्डन के एक हिस्से को पक्षी उद्यान या डियर पार्क के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान ना हुआ, तो व्यापारी आंदोलन हेतु बाध्य होगा। नगर आयुक्त ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके रहते किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी तथा 10 से 15 दिन के बीच में मुख्य मार्गों का निर्माण सुनिश्चित करा दिया जाएगा,
तथा विकास प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु तथा शहर के विकास हेतु विचारों को लिखित में देने के साथ-साथ दो-तीन दिन में बैठक कर निर्णय लेने की बात कही। नगरायुक्त से मिलने वालों में संजय गक्खड़, अमित वता, अमित गर्ग, सुभाष सैनी, राहुल गांधी ,राजेश, आशू सिंधु, दीपक भाटिया करण मल्होत्रा शामिल रहे।