सहारनपुर। आईआईए द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपर और मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने फैसिलिटेशन काउंसिल के सफल क्रियान्वयन किये जाने को आष्वस्त करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी बैठक में आये सुझाव को संकलित कर प्रदेष सरकार के संज्ञान में लाये। वर्चुअल फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने फैसिलिटेशन काउंसिल के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सबको आश्वस्त किया तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बैठक में जो भी सुझाव प्राप्त हो, उसे संकलित करके शासन के संज्ञान में लाया जाये।
इससे पूर्व वर्चुअल बैठक का प्रारंभ पंकज कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन से किया गया। अध्यक्ष द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल की अभी तक की गतिविधियों के बारे मे अवगत कराया गया। सर्वेश्वर शुक्ला द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल के नियमावली के बनाये जाने एवं शासन से स्वीकृति होने के बारे में सूचित किया गया। इससे पूरे प्रदेश में फैसिलिटेशन काउंसिल के क्रियान्वयन में एकरूपता रहेगी। फैसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य एवं आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी
ने फीस स्ट्रक्चर में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए विशेष राहत देने पर सुझाव दिया एवं ऑफलाइन वादों को भी शामिल करने की बात रखी। सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज समस्त वाद जो ऑफलाइन के रूप में आएंगे, उनको अपने कार्यालय द्वारा ऑनलाइन करते हुए शामिल किया जाएगा और अपने यहां रखें गए रजिस्टर में उसको शामिल करेंगे। फैसिलिटेशन काउंसिल में जो भी सदस्य अपना वाद शामिल करना चाहते हैं, उनको समस्त कागजात प्रार्थना पत्र के साथ में शामिल करना होगा।