सहारनपुर। आस्ट्रेलिया में 26 जून को किसान आंदोलन के दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज के हो रहे अपमान का विरोध करने वाले विशाल जूड (राहुल) को रिहा किए जाने की मांग को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
बजरंग दल के महानगर संयोजक सागर भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और विशाल जूड (राहुल) को रिहा किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और पीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए बताया कि विशाल जूड कल्हेड़ी निवासी जिला करनाल कुरूक्षेत्र वर्ष 2017 में आस्ट्रेलिया की सिडनी में पढ़ाई करने गया है और 26 जनवरी को आस्ट्रेलिया के अंदर किसान आंदोलन किया गया, जिसमें भारत के ध्वज का अपमान कर देश विरोधी नारे लगाये जा रहे थे,
जिसका विशाल जूड ने पुरजोर विरोध किया। जिस कारण उस पर वहां लोगों ने हमला कर दिया और उसके विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और 23 अप्रैल को उसे जेल भेज दिया गया। कुछ लोगों के विरोध के चलते उसकी जमानत याचिका को भी रद कर दिया गया। तब से उसकी कोई खैर खबर नहीं है न ही उसके परिजनों को उनसे मिलने दिया जा रहा है, जो मानव अधिकारों का उल्लंघन है।
उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस मामले मंे हस्तक्षेप कर तत्काल ही प्रधानमंत्री आस्ट्रेलिया से वार्ता कर राहुल जूड (राहुल) को रिहा किया जाये और भारत के ध्वज का अपमान करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की आस्ट्रेलिया सरकार से मांग की जाये। इस दौरान कपिल मोहड़ा, सागर पंडित, अनुज, हरीश, आवेश त्यागी, दीपक, अभय, मुकुल, गगन, शिवम, मोनू, आयुष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।