सहारनपुर। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डाॅ.दिनेश उपाध्याय ने कहा कि समाज के लोग अपनी एक जुटता को मजबूत करें, तो वह अपने अधिकार आसानी से पा सकते है। ऐसे में हमें अपने वैचारिक मतभेदों को भुलाकर एक साथ आना होगा।
सर्किट हाउस पहुंचे सदस्य डाॅ.दिनेश उपाध्याय का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गो को सम्मान देने का काम कर रही है। आज इसी कडी में वह जनपद पहुंचे है, ताकि समाज के लोगों से बैठकर उनकी बातचीत कर सकें तथा उनकी समस्याओं को जान सकें। उन्होंने कहा कि पउप्र में हमारे समाज योगी, जोगी, नाथ, उपाध्याय की संख्या लगभग 20 लाख है और पूरे भारत में 22 करोड़ की आबादी है, लेकिन संख्या के अनुपात में हमें राजनीतिक भागेदारी नहीं मिल रही है।
भाजपा हो या अन्य दल समाज को तभी महत्व देंगे, जब हम सब लोग एक जुट होंगे और हमें अपनी एकता को मजबूती के साथ प्रदर्शित करना होगा। क्योंकि ताकत के आंकलन पर ही हमारी हिस्सेदारी दी जायेगी। इस दौरान किसान मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष प्रवेश योगी ने समाज की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि समाज को सरकार में अनेक पदों पर हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, जिससे कि समाज का पिछडापन दूर हो सकें। इस अवसर पर राकेश, सचिन योगी, अनुज योगी, मयंक योगी, ब्रजपाल, भूपिन, अरूण योगी, डाॅ.राजन योगी, ऋषिपाल योगी, पार्षद मनोज उपाध्याय आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।