Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

आॅल इंडिया एससीएसटी रेलवे एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल पीसीसीई एवं सीईएलई से मिला

सहारनपुर। आॅल इंडिया एससीएसटी रेलवे एसोसिएशन के पदाधिकारियो का एक प्रतिनिधि मण्डल पीसीसीई एवं सीईएलई से मिला और उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। खानआलमपुरा यार्ड पहुंचे सीईएलई से प्रतिनिधि मण्डल में खानआलमपुरा यार्ड के सचिव जोगेन्द्र कुमार, मुख्य लाइन शाखा सचिव अजय बिरला, शाखा अध्यक्ष हिम्मत सिंह मीणा ने भेंट की और उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उनके निस्तारण की मांग की, जिस पर सीईएलई का विशेष सकारात्मक रूख रहा और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कर्मचारियों के प्रमोशन से संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान कराया जायेगा और प्रत्येक कर्मचारी को अपने मूल कैडर से जो प्रमोशन मिला है,  वह ईएलएस व केजेजीवाई मंे दिया जायेगा। किसी कर्मचारी को निराश नहीं होने दिया। आॅफिस क्लर्क की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि क्लर्क का विकल्प फिर जारी किया जायेगा तथा वेल्डर व क्रेन ड्राईवर की पोस्ट शीघ्र जारी की जायेगी तथा पूर्व में दिये गये 68 पोस्ट के सैक्शन संबंधी मुद्दे को भी उन्होंने अप्रवूल देकर जीएम के पास भेजे जाने की बात कहते हुए कहा कि इसका भी...

व्यापारियों को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जनपद सहारनपुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर यूपी में जीएसटी करदाता एवं आयकर दाता व्यापारियों को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वार आत्मनिर्भर भारत और उनके द्वारा ईजी बिजनेस में उ.प्र. में प्रथम आये जो कि सराहनीय है। उत्तर प्रदेश में समस्त लघु उद्योग मध्यम उद्योग के व्यापारी इस दिशा में प्रयासरत हैं, और ये इसी माध्यम से ही संभव हो सकता है। उन्होने कहा कि पेंशन योजना सभी व्यापारियों के लिए होनी चाहिए। जो भी करों का भुगतान लम्बे समय से कर रहा है वह राष्ट्र के विकास में सहायक है। उनका मुसीबत के समय मदद देना सरकार का दायित्व है। प्रतिवर्ष डेढ़ करोड़ से कम कारोबार छोटे से छोटा व्यापारी भी कर लेता है, इसलिए पेंशन की कोई सीमा न रखकर सभी व्यापारियों के लिए पेंशन बनायी जाये तो छोटे से छोटा व्यापारी भी जीएसटी में अपना पंजीकरण करायेगा जिससे सरकार का राजस्व...

अखिल भारत हिंदू महासभा मंदिरों को उपलब्ध करा रही है गंगाजल

सहारनपुर। श्रावण मास में भगवान षिव का जलाभिषेक किए जाने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं व हिंदू योद्धा परिवार ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचे है, जो जलाभिषेक जनपद के मंदिरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश  व संस्थापक हिंदू योद्धा परिवार चैधरी विश सिंह कांबोज ने बताया कि उनकी टीम ने छोटे मंदिरों में 2 लीटर व बड़े मंदिरों में 5 लीटर गंगाजल देने की व्यवस्था बनाई है,  जिसमें उनके कार्यकर्ता सहारनपुर के सभी मंदिरों में शिवरात्रि से पहले गंगाजल उपलब्ध करा देने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि हिंदू योद्धा परिवार व हिंदू महासभा चाहती है कि प्रत्येक मंदिर में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर पहला जल मंदिर के पुजारी द्वारा हमारे द्वारा लाया गया पवित्र गंगाजल हों। चैधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के हेल्पलाइन नंबर 8814000016, 9520852285 भी जारी किए हैं, जिससे जो भी शिव भक्त गंगाजल लेना चाहता है वह इन नंबरों पर सूचना देकर गंगाजल प्राप्त कर सकता है।

पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये: लोकेश एम

शासन की मंशा के अनुरूप पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाय: मण्डलायुक्त सहारनपुर। मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल, लोकेश एम ने आज जनपद की जानसठ तहसील का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि राजस्व वादों का मानकों के अनुरूप निस्तारण किया जाये तथा तीन से पांच वर्ष तक के लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कराया जायेे। उन्होने खतौनी रजिस्टर, आर 6 रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, फाईलों को मुख्यालय लाने व ले जान तथा रिकार्ड रूम में जमा कराने एवं रिकार्ड रूम में जाने वाली फाईल के साथ लगने वाले फार्मेट का भी गहनता से अवलोकन किया। पत्रावलियों के अमल दरामद की जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने आडिट आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि आपत्तियों का निस्तारण शीघ्र कराया जाये। अगर एक ही तरह की आपत्तियां बार बार आ रही है तो ऐसी आपत्तियों की पुनर्रावृत्ति न होने पाये वही गलतिया बार बार न होने पाये। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में सम्बधित अधिकारी कर्मचारियों को आदेश जारी कर अवगत कराया जाये। उन...

चरण छू गंगा खुरालगढ़ से बनारस जा रही यात्रा का किया स्वागत

सहारनपुर। बाबा बनता राम घेड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष मे संत शिरोमणि सतगुरु रविदासऐतिहासिक धर्म स्थान चरण छू गंगा खुरालगढ़ साहेब रोपड़ से सतगुरु रविदास जन्मस्थान काशी के लिए रवाना हुई। यात्रा का जिले के रेलवे स्टेशन पर पहुँचने पर हथियातल आश्रम के महंत महात्मा राजकुमार दास के नेतृत्व मे जयघोष कर फूलमालाओ से स्वागत किया गया।  स्वागत उपरांत सभी का आभार व्यक्त करते हुए गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान खुरालगढ़ साहेब के अध्यक्ष सन्त सुरेंद्र दास महाराज ने बताया कि चरण छू गंगा खुरालगढ़ से बाबा बनता राम घेड़ा का जन्मदिन मनाने के लिए यह यात्रा गुरु रविदास जन्मस्थान काशी नगरी मे जा रही है। यात्रा मे शामिल संतो का स्वागत करते हुए सतगुरु रविदास आश्रम सच्चा धाम हथियातल के महंत राजकुमार दास ने कहा कि संतो की सेवा का मौका सौभाग्य से नसीब होता है,  उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास महाराज स्वामी समनदास महाराज के बताये समतावादी मार्ग पर चलने व बुरे कार्याे का त्याग कर गन्दी आदतो से दूर रहने की बात कही। सोशल मीडिया समेत अनेको माध्यम से सतगुरु रविदास, स्वामी समनदास महाराज समेत अन्य बहुजन महापुरुषो का प्रचार...

उप्र हैंडबाॅल एसोसिएशन की टैक्नीकल कमेटी का चेयरमैन बने प्रेम कुमार

सहारनपुर। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार को उत्तर प्रदेश हैंडबाॅल एसोसिएशन की टैक्नीकल कमेटी का चेयरमैन बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए हैंडबाॅल के खिलाड़ियों तथा तकनीकी अधिकारियों ने कहा कि पे्रम कुमार के अनुभव का सभी को लाभ मिलेगा। उपक्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार को उत्तर प्रदेश हैंडबाॅल एसोसिएशन की टैक्नीकल कमेटी का चेयरमैन बनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से हैंडबाॅल खिलाड़ियों व तकनीकी अधिकारियो को उनके अनुभव का अवश्य लाभ मिलेगा।  इनके अलावा हैंडबाॅल एसोसिएशन के महासचिव डाॅ.अशोक कुमार गुप्ता, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स राजेश जैन, श्रीमती अरूणा, डाॅ.संदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, सोहनवीर सिंह, फुरकान अहमद, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, शिव नंदन, प्रतिभा जिंदल, सीमा खातून, मुस्तकीम अंसारी, प्रियंका चैहान, अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, रविकांत धीमान, रामशरण, संजीव कुमार, अमर चैधरी, सहदेव चैधरी, सुशील राणा, योगेन्द्र राणा, विक्रम राणा, अमनदीप यादव, सूरज सागर, पोपिन चैधरी आदि ने हर्ष जताते हुए उनके मनोनयन पर खुशी जत...

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियांे को सम्मानित कर दी विदायी

सहारनपुर। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियांे को आज भावभीनी विदायी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देशानुसार पुलिस लाइन के सभागार में पेंशनर्स विदायी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त होने पर उपनिरीक्षक समय सिंह, मेहताब सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, लेखराम शर्मा, सुबोध कुमार, देवेन्द्र सिंह,  राजेन्द्र प्रसाद, तेजवीर सिंह, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, मुख्य आरक्षी चालक कर्मवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने माला पहना प्रशस्ति पत्र व शाॅल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन अजेन्द्र यादव, लाइन प्रतिसार निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जननी सुरक्षा के तहत संस्थागत प्रसव बढ़ाये जाए: प्रभारी मंत्री

सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव बढाया जाए। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाये, जहां पर एक भी लाभार्थी का गोल्डन कार्ड नही बना है। उन्होने कहा कि टीबी और एचआईवी के मरीजों के चिन्हीकरण में भी प्रगति लायी जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण में और तेजी लाई जाए। सूर्य प्रताप शाही आज महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों से मानवीय व्यवहार करना चाहिए। कोई भी मरीज बिना ईलाज कराये न जाने पाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सक नियमित ओ.पी.डी. में मरीजों को देखें और उनका समुचित ईलाज करें। उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सक बाहरी दवाई लाने का किसी भी मरीज पर दवाब न बनाये।  उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां काॅमन सर्विस सैन्टर, आशाओं तथा कैम्प के माध्यम से जल्द से जल्द  गोल्डन कार्ड बनवाए जायें। प्रभारी मंत्री ने महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों...

पौधारोपण के लिए नगरायुक्त से पौधा प्राप्त करती चार वर्ष की एक मासूम बच्ची

न्यू जवाहर पार्क में अनूठे अंदाज में हुआ पौधारोपण लोगों ने पौधारोपण से पहले नाच-नाचकर मोदी-योगी सरकार की तारीफ में पढे़ तराने सहारनपुर। न्यू जवाहर पार्क में क्षेत्रीय लोगों ने अनूठे अंदाज में पौधारोपण किया। पौधारोपण करते हुए लोगों ने मोदी और योगी सरकार के साथ-साथ नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह की तारीफ में तराने पढ़े और शहर को हरा भरा व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। न्यू जवाहर नगर के लोगों द्वारा पार्क के शानदार रखरखाव को देखते हुए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पार्क में एक ओपन जिम भी लगवाया जायेगा। नगर निगम द्वारा शहर को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के अभियान के अंतर्गत आज न्यू जवाहर पार्क में क्षेत्रीय लोगों ने एक अनूठे अंदाज में पौधारोपण किया। पौधारोपण से पहले लोगों ने हाथों में पौधे लेकर सामूहिक रुप से मोदी-योगी सरकार के साथ ही नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह की शान में तराने पढ़े। संदीप गुप्ता ने नाचते हुए गाया- ‘‘पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी, दुनिया में तो ऐसी सरकार नहीं होगी,-ज्ञानेंद्र जी..।  इसके बाद शहर को हरा भरा और प्रदूषण बनाने के संकल्प के साथ पौधारोपण किया गया। पौधारो...

रायवाला क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलायी शपथ

सहारनपुर। रायवाला क्लाथ मार्केट एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियांे को आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान सभी ने व्यापारी हितों मंे कार्य करने का संकल्प दोहराया। अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश अरोडा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी चेयरमैन संजय अरोड़ा, अध्यक्ष अजय कालड़ा, महामंत्री धर्मेन्द्र खन्ना, संयोजक गुलशन धींगडा,  कोषाध्यक्ष दीपक सचदेवा, उपाध्यक्ष राजकुमार सेतिया, अंमित कुमार, संजय मल्होत्रा, शैंकी वधवा, मोनू पंडित, मनोज तनेजा, राजकुमार कक्कड़, मनोज अरोड़ा, विशाल अरोड़ा, प्रवीन बंसल, विनोद ग्रोवर, मनोज गोयल, अशोक कालड़ा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। चेयरमैन संजय अरोड़ा व अध्यक्ष अजय कालड़ा ने कहा कि व्यापारियों की किसी भी समस्या के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे और प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निराकरण कराकर व्यापारी हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जायेगी।  इस अवसर पर मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक लाज कृष्ण गांधी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नवगठित कार्यकारिणी व्यापारियों के हितांे म...

शहीद उधम सिंह को आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति ने दी श्रद्धांजलि

सहारनपुर। शहीद शिरोमणि उधम सिंह के बलिदान दिवस पर आज आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत से प्रेरणा लेने का युवाओं से आह्वान किया। इस अवसर पर संघर्ष समिति की लम्बित मांगों का निस्तारण किए जाने की मांग भी की गयी। हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर समिति के तत्वावधान में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस दौरान जिलाध्यक्ष साधुराम अम्बेडकर ने बताया कि शहीद उधम सिंह 31 जुलाई 1940 में भारत देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया था और माईकल जोडायर की हत्या के आरोप में उन्हें फांसी दी गयी थी। स.उधम सिंह का नाम देश के क्रान्तिकारियांे के रूप में दर्ज है और समाज के प्रति उनके संघर्ष व बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता।  जिला मंत्री रविन्द्र गौतम ने कहा कि उधम सिंह का संघर्ष बहुत ही समाज के लिए साहस पूर्ण रहा है और आज हम उनकी पुण्य तिथि पर संकल्प ले कि ऐसी वीर शहीदों की गाथाओं को युवाआंे के बीच पहुंचाया जाये, ताकि वह उनसे प्रेरणा ले सकें। इस दौरान उनके चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस...

परीक्षा परिणाम का आज दूसरे दिन भी बच्चों ने मनाया जष्न

सहारनपुर। सीबीएसई इंटर मीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के बाद सफलता को प्राप्त कर चुके बच्चों के अभिभावकों में खुशी की लहर है। वह अपने बच्चों के उच्च अंक पाकर फुले नहीं समां रहे है। रिजल्ट घोषित होने के बाद उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता पर खुषी जताते हुए आज मिष्ठान बांटा और उन्हें निरंतर सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया। कोरोना काल में वैसे तो स्कूल, काॅलेज बंद रहे, लेकिन सरकार द्वारा आॅनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गयी। इस कोरोना काल में बच्चों ने जहां कोरोना को मात देने का काम किया, वहीं आॅनलाइन शिक्षा पर अधिक ध्यान देते हुए अपने अध्ययन कार्य को युद्ध स्तर पर जारी रखा। उसी का परिणाम रहा कि सीबीएसई इंटर मीडिएट परीक्षा में अधिकतर बच्चों ने सफलता की ऊंचाईयांे को छुआ। बच्चों के कोरोना काल में भी अच्छे नम्बर आने पर अभिभावकों में खुशी की लहर है।  सीबीएसई का रिजल्ट घोषित होने पर आज अभिभावकों ने अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनका मुंह मीठा कराया और उनकी हौंसला अफजाही करते हुए निरंतर ऊंचाईयों को छू जाने का आशीर्वाद दिया। आशा मार्डन ...

मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाष गिरफ्तार

सहारनपुर। कुतुबशेर पुलिस ने मोबाइल लुटेरे गिरोह के दो सदस्यांे को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से लूटे गये 8 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक बाईक व अवैध हथियार बरामद किये। पुलिस लाइन में पत्रकारांे से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने कल्पना तिराहे से दो बाईक सवार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की,  तो उन्होंने अपने नाम शाहनजर उर्फ शोएब उर्फ भोलू पुत्र शेर मौहम्मद निवासी सराय हिमाशुदीन शाहनूरजी, नफीस पुत्र मुस्तकीम निवासी मांडो का चैक थाना मण्डी बताते हुए कहा कि वह मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते है और कई स्थानों पर उन्होंने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है। हाल ही में उनके द्वारा थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत मानकमऊ क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा भी थाना कुतुबशेर पर दर्ज है। आरोपी शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे है।  उनसे और घटनाओं के संबंध मे जानकारियां जुटायी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से विभिन्न कम्पनियों के 8 मोबाइल, अवैध तमंचा, ज...

पत्रकार स्व.राम भक्त वालिया की पत्नी को मुख्यमंत्री ने दी 10 लाख की आर्थिक सहायता

सहारनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण से दिवंगत हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राम भक्त वालिया की धर्म पत्नी श्रीमती लता वालिया सहित प्रदेश के अन्य जनपद के दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने आज लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के बीच 5.50 करोड़ रूपए की धनराशि वितरित की।  उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन पत्रकारों की मृत्यु हुई है, मैं उनके और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हॅू। उन्होंने इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राम भक्त वालिया की धर्म पत्नी श्रीमती लता वालिया को भी 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंपा। इस अवसर पर इण्डिया टी.वी. के प्रमुख रजत शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.के.तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कृषि निवेश बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: कृषि मंत्री

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में आनाकानी करने वाले बैंक प्रबंधकों के विरूद्ध कार्यवाही होगी: सूर्य प्रताप शाही अधिकारी विकास योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए पारदर्शिता से कार्य करें: प्रभारी मंत्री सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड  बनाने में आनाकानी करने वाले बैंक प्रबंधकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि विद्युत देयकों का तत्काल भुगतान कराया जाना सुनिश्चिित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा कराया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाए।  उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलें इसके लिए पारदर्शी कार्य योजनाओं को लागू किया जाए।  प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज यहां सर्किट हाऊस में विकास योजनाओं और निर्माण कार्य करने वाली कार्यदा...

कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही कल सहारनपुर आयेंगे

सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही दो दिवसीय प्रवास 31 जुलाई  और 01 अगस्त को जनपद के भ्रमण के दौरान विकास योजनाओं अवलोकन और लाभार्थीपरक योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों से वार्ता करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही 31 जुलाई को प्रातः 7ः00 बजे उत्तर प्रदेश सदन, नई दिल्ली से सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10ः30 बजे सर्किट हाऊस सभागार में पार्टी पदाधिकारियों से भेंट करेंगे।  इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास से सम्बधिंत एजेंडे से आच्छादित योजनाओं की जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2ः45 बजे नहेरू मार्केट चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 2ः30 बजे एम0बी0डी0 चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेंशन केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। 3ः30 बजे विकास खण्ड बलिया खेडी में विकास कार्याें का अवालोकन करेंगे।  साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों, स्वयं सहायता समू...

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को सौंपे दायित्व

सहारनपुर। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीतिन शर्मा ने पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए बताया कि अरविंद को महासचिव व अभिषेक शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष जुबेर, विवेक चैधरी, सरदार हरमन सिंह हनी, भूपेंद्र बर्मन, कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, प्रवक्ता सूर्यकांत कौशिक, अफजाल, सोशल मीडिया इंचार्ज अभिषेक शर्मा, महासचिव अरविंद (प्रधान सब्दलपुर), समद खान, शेख अर्श चिश्ती, जॉनी कुमार बिरला, अंकित चैधरी, अफजल, मुकेश कुमार, मोहित चैधरी सचिव संगीता कुमारी, वंदना शर्मा, आशु चैधरी, सहदेव सैनी, गौरव शर्मा, ललित कुमार, नितिन शर्मा, रोहन, रोहित,  अजय कुमार, हरेंद्र कुमार, हर्ष, आकाश कुमार, पूजा, उज्जवल बालियान, रमेश, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण चैधरी (प्रधान छपरेडी) को रामपुर मनिहारान, डॉक्टर मुस्तफिज को बलिया खेड़ी, परीक्षित चक्रवर्ती को देवबंद, लुकमान (प्रधान पंडोली) नागल, विकास कुमार ननौता, रिहान पुंवारका, अमर कांत शर्मा गंगोह, आदेश सैनी मुजफ्फराबाद, प्रदीप कुमार को सिढौली कदीम, राशिद मलिक को सरसावा, मासूम अली को नकुड़ बनाये है। 

युवा संगठन को ब्लॉक से पंचायत व बूथ स्तर तक मजबूत बनाना लक्ष्य: मुजफ्फर

सहारनपुर। कांग्रेस हाईकमान के निर्देषानुसार युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीतिन शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा कर कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन कर मिषन 2022 की सफलता में जुटें गुरुद्वारा रोड स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली, युवा कांग्रेस पश्चिमी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चैधरी, युवा कांग्रेस पश्चिमी प्रदेश महासचिव विजय शर्मा की मौजूदगी में जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नितिन शर्मा ने कार्यकारिणी की घोषणा की।  नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चैधरी व प्रदेश महासचिव विजय शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनसे संगठन की मजबूती हेतु ईमानदारी से कार्य करने की अपील की। चैधरी मुजफ्फर अली ने युवा कांग्रेस के दोनों प्रदेश पदाधिकारियों व नितिन शर्मा को एक मजबूत संगठन  के गठन की बधाई देते हुए कहा कि जिस संगठन में ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य शामिल हो, ऐसा संगठन स्वयं में मजबूत और आम जनता तक पह...

कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को प्रयास जारी:रामपाल

सहारनपुर। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट के प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिये निरन्तर प्रयासरत रहने से स्थानान्तरण नीति का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है, किसी कर्मचारी का शोषण होने नही दिया जाएगा। शासन स्तर से जो मांगे लम्बित है, उन पर लगातार वार्ता चल रही है और उम्मीद है कि वह जल्द ही पूर्ण होंगी। प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव आज प्रंतीय पदाधिकारियों के साथ जनपद पहुँचे थे। सबसे पहले वह प्रवीण यादव की माता के देहांत पर उनको सांत्वना देने जनता रोड स्थित आवास पहुँचे थे, यहां से फिर वो कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने के लिये देहरादून रोड पर सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचें, जहां सैकड़ंो कर्मचारियों ने रामलाल यादव का जोरदार स्वागत किया तथा विभिन्न मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श किया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश सिंह प्रभारी पश्चिमांचल, उमेश श्रीवास्तव प्रंतीय ऑडिटर, अर्जुन सिंह त्यागी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ,उमंग शुक्ला संगठनमंत्री पश्चिमांचल, प्रमोद बंसल ने अपने विचारों से कर्मचारियों को अवगत कराया। शै...

प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रतिदिन ओपीडी में मरीजों का ईलाज करें: मण्डलायुक्त

'कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाएं: लोकेश एम. सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम ने सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाए। मरीजों का बेहतर इलाज के साथ ही समुचित दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए अनावश्यक दवाब बनाने वाले कर्मियों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाए।  कोविड वैक्सीनेशन को अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें। लोकेश एम आज ने आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए। कोरोना के नियंत्रण से हम सभी को यह समझना होगा कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ है। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है।  इसलिए कोरोना को हराने के लिए...

निगम के ग्रीन कोष में दान दिए गए पौधों के साथ महिला समिति की पदाधिकारी महिलाएं एवं नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह

शहर को प्रदूषण मुक्त करने को महिलाएं भी आगे आयी अग्रवाल महिला संगम समिति ने ग्यारह सौ पौधे ग्रीन कोष में दान दिए सहारनपुर। शहर को हरा भरा कर प्रदूषण मुक्त करने के लिए शहर की दर्जनों महिलाएं भी आज आगे आयी और उन्होंने करीब 1100 पौधे नगर निगम के ग्रीन कोष में दान देते हुए शहर को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह की पहल पर पौधारोपण अभियान को आंदोलन बनाने के लिए नगर निगम में स्थापित किये गए ग्रीन कोष में पौधे दान देने के लिए आज शहर की महिलाएं भी आगे आ गयी।  अग्रवाल महिला संगम समिति की अध्यक्ष ममता सिंघल के नेतृत्व में करीब दो दर्जन महिलाएं गांधी पार्क स्थित निगम के उद्यान विभाग में पहुंची और सहजन, अमलतास, गोल्ड मोहर, अमरुद, इमली, कटहल, नींबू, जामुन व आंवला आदि विभिन्न प्रजातियों के करीब 1100 पौधे ग्रीन कोष के लिए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भेंट किए। इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रुप से सांसे हो रही कम-पेड़ लगाएंगे हम, पेड़ पौधे मत करो नष्ट-सांस लेने में होगा कष्ट, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ के स्लोगन भी दोहराए। पौधे दान करने वाली महिलाओं में समिति अध्यक्ष ममता सिंघल द्...

बेहट रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

कबाड़ियों का सामान और डेरी वालों की बुग्गियां भी की गयी जब्त सहारनपुर। नगर निगम ने शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगरायुक्त के निर्देश पर दर्जनों दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखे गए सामान को जब्त करते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कबाड़ियों द्वारा फुटपाथ व सड़कों पर फैलाकर रखे गए लकड़ी और लोहे के सामान के अलावा अवैध रुप से रखे गए खोखे और और डेरी वालों की बुग्गियां भी जब्त कर ली गयी। पिछले तीन साल में अतिक्रमण के खिलाफ निगम की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम के अधिकारियों द्वारा बेहट रोड के दुकानदारों को बार-बार समझाने के अलावा चेतावनी भी दी गयी थी कि वे सड़क से अपना सामान हटा लें, अनेक दुकानदारों के चालान भी किये गए थे लेकिन अतिक्रमण हटाओं दस्ते के जाते ही पुनः सामान सड़कों पर रख लिया जाता था। कुछ महीने पहले नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा भी स्वयं बेहट रोड के दुकानदारों को कई बार समझाया गया,  लेकिन दुकानदारों ने अपना रवैय्या नहीं बदला।  अंततः नगरायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह सहायक नगरायुक्त अशोक प्...

पृथक पश्चिम प्रदेश निर्माण होने तक संघर्ष जारी रहेगा: भगत

सहारनपुर। पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण अपने आप में एक समस्या है, जिसका एक मात्र निस्तारण प्रदेष का विभाजन है और पृथक पष्चिम प्रदेष निर्माण होने तक उनका यह आंदोलन यथावत् जारी रहेगा। भगत सिंह वर्मा आज यहां पेपर मिल रोड स्थित संगठन के कार्यालय उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित कर रहे थे।  इस दौरान उन्होंने कार्यालय का शुभारंभ कर सुषील गुर्जर धारकी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि उप्र का विभाजन किया जाना अति आवष्यक है और संगठन पिछले दो दषक से यह मांग उठाता आ रहा है, क्योंकि आज उप्र विषाल राज्य होने के कारण समस्याओं से घिरा हुआ है, क्योंकि पूर्वांचल के विकास के नाम पर पष्चिम के धन का प्रयोग होता है और पष्चिम के विकास को केवल शून्य ही मिलता है,  जिस कारण यहां बेरोजगारी, मंहगाई, स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ है और इन समस्याओं का एक मात्र विकल्प पृथक पष्चिम प्रदेष का निर्माण है। जिसके लिए संगठन यह लड़ाई लड़ रहा है। निर्माण होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान राष्ट...

सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के गुरविंदर बने महानगर अध्यक्ष

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेष अध्यक्ष नरेष उत्तम पटेल के निर्देषानुसार जतिन्दर बीर सिंह को महानगर उपाध्यक्ष, गुरविंदर सिंह बजाज को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष व मनिन्दर सिंह को महानगर सचिव बनाये जाने की घोषणा करते हुए सपा व्यापार सभा के प्रदेष अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि पार्टी सदैव ही अति पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग को प्रोत्साहित करने का काम करती है। आज चकरोता रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए नगर विधायक संजय गर्ग ने बताया कि पार्टी हाईकमान द्वारा उनकी संस्तुति पर जतिन्दर बीर सिंह बजाज को महानगर उपाध्यक्ष, गुरविंदर सिंह बजाज को महानगर अध्यक्ष, एवं मनिंदर सिंह को महानगर सचिव मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी समाज के लोगों को सम्मान देने का काम किया है।  उन्होने कहा कि छात्र, नौजवान, मज़दूर ,किसान और व्यापारी सभी कमर तोड़ महंगाई एवं बेरोज़गारी से परेशान होकर भाजपा को हराना चाहते हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार का चरित्र जनविरोधी है। तीनो कृषि बिल पर अड़ी भाजपा, किसानों का भविष्य ख...

कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज सहारनपुर आयेंगे

सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही दो दिवसीय प्रवास 31 जुलाई  और 01 अगस्त को जनपद के भ्रमण के दौरान विकास योजनाओं अवलोकन और लाभार्थीपरक योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों से वार्ता करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही 31 जुलाई को प्रातः 7ः00 बजे उत्तर प्रदेश सदन, नई दिल्ली से सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।  प्रातः 10ः30 बजे सर्किट हाऊस सभागार में पार्टी पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री के विकास से सम्बधिंत एजेंडे से आच्छादित योजनाओं की जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2ः45 बजे नहेरू मार्केट चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 2ः30 बजे एमबीडी चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेंशन केन्द्र का निरीक्षण करेंगे।  3ः30 बजे विकास खण्ड बलिया खेडी में विकास कार्यों का अवालोकन करेंगे। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा अन्य सम...

आॅक्सीजन प्लांट के कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों के साथ की आॅक्सीजन प्लांट और टीकाकरण की मण्डलीय समीक्षा सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल में स्थापित होने वाले आॅक्सीजन प्लांट के कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी अपने-अपने जनपदों की आॅक्सीजन प्लांट से संबंधित अद्यतन सूचना तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मण्डल में 28 स्वीकृत आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए त्वरित गति से कार्य करें। लोकेश एम आज अपने कार्यालय कक्ष में आॅक्सीजन प्लांट तथा टीकाकरण की मण्डलीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपदों में स्वीकृत आॅक्सीजन प्लांट के सापेक्ष कितने क्रियाशील है तथा कितने अक्रियाशील है इसकी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी रिपोर्ट दें कि किस अस्पताल में कितने बैड है तथा कितने बैड तक आॅक्सीजन पाइपलाइन पंहुचाई गयी है।  उन्होने निर्देश दिए कि आॅक्सीजन प्लांट को चलाने के लिये विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। इसके लिए यदि अतिरिक्त भार के विद्युत...

व्यापार मण्डल की बेहट इकाई का पुनर्गठन, अवनीश अग्रवाल बने अध्यक्ष

नये पदाधिकारियों को अपेक्षा से बेहतर कार्य करना होगा: शीतल सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के सत्र 2021-24 के चल रहे सदस्यता अभियान व त्रैवार्षिक चुनाव की श्रृंखला में आज बेहट इकाई के पदाधिकारियांे की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने बताया कि अवनीष अग्रवाल को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है और सुधीर कर्णवाल को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। रेलवे रोड स्थित व्यापार मण्डल के कार्यालय पर आयोजित बैठक में बेहट इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए  बताया कि वर्ष 2021-24 के लिए अवनीश अग्रवाल बने अध्यक्ष, सुधीर कर्णवाल महामंत्री व रिषभ जैन कोषाध्यक्ष, मुकेश राणा को चेयरमैन तथा राकेश गाबा को मुख्य संरक्षक नामित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष द्वारा कुलदीप चैहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सत्यप्रकाश रोहिला को संयुक्त महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण द्वारा व अभिनन्दन किया गया और  उनके द्वारा अपने सम्बोधन में व्यापारी एकता, व्यापार हितों की रक्षा व प्रदेश व जिला व्यापार मण्डल...

भाजपा के मण्डल मीडिया प्रभारियों की घोषणा

सहारनपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सिंह सैनी ने जिले के अंतर्गत मण्डलों के मीडिया प्रभारियों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सिंह सैनी ने बेहट मण्डल में शंैकी अरोड़ा, साढौली कदीम में अजय सैनी, शाकम्भरी देवी अजय चैहान, मुजफ्फराबाद में रजत त्यागी, छुटमलपुर मंे सचिन काम्बोज, नकुड़ नगर में नितिन चैधरी, नकुड़ देहात में पंकज सैनी, सरसावा नगर में अश्वनी कुमार, सरसावा देहात में अमित कश्यप,  चिलकाना में अनूप धीमान, देवबंद नगर में बलबीर सैनी, देवबंद देहात में अभिनव राजपूत, बड़गांव में अजब सिंह, तल्हेड़ी में अश्वनी कुमार, रामपुर नगर मंे शंकर कश्यप, रामपुर देहात में जोनी चैधरी, नागल में शकील अहमद, बलियाखेड़ी में विनोद कुमार, गंगोह नगर में अश्वनी अग्रवाल, गंगोह देहात में अतुल सैनी, तीतरो मे जितेन्द्र चैधरी, अम्बेहटा में अंकित चैधरी, नानौता में प्रीतम सिंह को मण्डल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

सीबीएसई बोर्ड इंटर मीडिएट का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

सहारनपुर। सीबीएसई बोर्ड इंटर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के सफलता पर चेहरे खिल उठे और सभी ने जोरदार जश्न भी मनाया। सीबीएसई बोर्ड इंटर मीडिएट की परीक्षा परिणाम दोपहर के समय घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव की लकीरे दिख रही थी। हालांकि बरसात के चलते मौसम सुहावना बना था,  लेकिन बच्चों के चेहरे पर पसीना टपक रहा था। दोपहर बाद परीक्षा परिणाम घोषित होते हुए परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने अपनी सफलता का जोरदार जश्न मनाया। दिल्ली रोड स्थित रेनबो स्कूल के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र अत्याधिक उत्साहित नजर आये। इस दौरान आदित्य गोयल 99.08 प्रतिशत अंक हासिल किये और विज्ञान वर्ग में शिवम ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रतीज्ञा चैहान ने 96.8 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया।  दिल्ली रोड स्थित डीपीएस स्कूल के परीक्षा परिणाम में भी परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। विज्ञान वर्ग में ताक्षी शर्मा ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया...

540 ग्राम स्मैक समेत नषा तस्कर दबोचा

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रूपये  सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे लगभग 540 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रूपये कीमत बतायी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार एवं सीओ नगर प्रथम के नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने सूचना के आधार पर चिलकाना रोड से मण्डी समिति रोड की ओर जाने  वाले मार्ग के समीप मंदिर वाले गेट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इमरान पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला शादीपुर थाना मिर्जापुर बताया। तलाशी लेने पर उससे 540 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रूपये बतायी जा रही है। नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मण्डी कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय गौड, सर्विलांस सेल प्रभारी अजब सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र त्...

विधान सभा समान्य निर्वाचन-2022 में मतदाताओं को जगरूक करने के लिए स्वीप कोर कमेटी का गठन

जिला निर्वाचन अधिकारी कोर कमेटी के अध्यक्ष होंगे सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता और सहभागिता के लिए की जाने वाली गतिविधियों हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कोर कमेटी का गठन किया है।  उन्होंनेे बताया कि स्वीप योजना के अंतर्गत गठित कोर कमेटी के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता और सहभागिता के लिए की जाने वाली गतिविधियों के लिए स्वीप कोर कमेटी में सदस्य के रूप, में क्षेत्रीय आउटरिच अथवा पी.आई.बी.के अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी श्री अवधेश कुमार,  आकाशवाणी के संवाददाता श्री वीरेन्द्र आजम, नहेरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री जहीर आलम, एन.एस.एस विभाग की डाॅ. वर्तिका ढिल्लन, पत्रकार श्री सुरेन्द्र चैहान, सोशल मीडिया एक्जीक्यूटीव श्री पंकज यादव प्रवक्ता राजकीय पाॅलीटेक्नीक को सदस्य नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रे...

गोल्डन कार्ड के निर्माण में लापरवाही बर्दाशत नहीं - जिलाधिकारी

संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए - अखिलेश सिंह सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा है कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव बढाया जाए। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य मंे तेजी लाई जाए। उन्होने निर्देश दिए कि बच्चों एवं महिलाओं को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध दण्ड़ात्मक कार्यवाही की जाये। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठाए जाए। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि डाटा फीडिंग में लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि डाटा फीडिंग में गडबडी की वजह से जनपद की रैंकिंग सही नही आती है। उन्होने कहा कि जनपद में किये जा रहे कार्यों की फीडिंग सही प्रकार से की जाये।  उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए क...

मण्डलायुक्त डाॅ. लोकेश एम ने कार्यभार संभाला

सहारनपुर। वर्ष 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ. लोकेश एम ने आज मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान पर बैठे व्यक्ति सहित  पात्र आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। डाॅ. लोकेश एम. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2005 के अधिकारी है। कर्नाटक राज्य के मूल निवासी डाॅ. लोकेश एम 2006 में अलीगढ़ जनपद में जनपदीय ट्रेनिंग सम्पन्न की।  10 अगस्त 2007 से 04 मई, 2008 तक सहारनपुर जनपद में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रहे। 05 मई, 2008 से 26 मई, 2009 तक प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे। नवागुंतक मण्डलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे है। वर्ष 2016 से 25 जुलाई, 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक राज्य में अपनी सेवा प्रदान की। डाॅ. लोकेश एम. ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाह...

तहसील नकुड़ में 33 मत्स्य तालाबों के आंवटन के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा: उप जिलाधिकारी, नकुड़

सहारनपुर। तहसील नकुड़ क्षेत्र के ग्रामों में 33 मत्स्य तालाबों के 10 वर्षीय मत्स्य पालन आंवटन के लिए तहसील परिसर में 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जायेगा। उप जिलाधिकारी नकुड़ देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि पट्टा आवंटन के इच्छुक व्यक्ति नियत समय व स्थान पर अपने जाति व आय प्रमाण पत्र सहित, जो 06 माह से अधिक पुराना न हो, उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।  पट्टा आवंदन की कार्यवाही उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुपालन व उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 61 व नियमावली के उपबन्ध 57 व 58 में दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत की जायेगी।  निलामी अधिकारी नायब तहसीलदार नकुड़ होंगे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम खालिदपुर, जुखेडी, जुझेडी, मलकपुर, नयागांव उर्फ नयाबांस, तिरपडी, कुतुबपुर मु0, रामसहायवाला, वाजिदपुर, चकवाली,  बन्दाहेडी, लखनौती मु0, कलालहटी, मोहडा, जन्धेडा, ताहरपुर, झाडवन, ताताहेडी, ठाठखेडी, कोलाखेडी, गौकलपुर, खडलाना, तालाबपुर, रण्ढेडी, हरपाली, मच्छरहेडी, गदरहेडी, खण्डवा, चाऊसहसपुर, खानपुर गुर्जर, बाईखेडी, बहादरपुर तथा ...

उपभोक्ता की समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता का फूंका पुतला

सहारनपुर। विद्युत विभाग की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ग्राम प्रधान संजय वालिया की अगुवाई में विभिन्न जनसमस्याओं कोई और क्षेत्रों के लोगों ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता का पुतला फूंक अपना रोष जताया और 3 दिन में सकारात्मक कार्रवाई ना होने पर महाप्रबंधक मेरठ का पुतला फूंकने की भी घोषणा की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय वालिया के नेतृत्व में शिवपुरी दिल्ली रोड एवं हकीमपुरा के क्षेत्रवासी घंटाघर स्थित बिजली घर पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता संजय वालिया ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित शिवपुरी कॉलोनी में घरेलू कनेक्शन को वाणिज्य कनेक्शन के रूप में दिया जा रहा है, जिसका खुलासा उस समय हुआ,  जब क्षेत्र की श्रीमती सोम लता पत्नी राकेश कुमार ने अपने घर के लिए कनेक्शन का आवेदन किया तो विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें वाणिज्य कनेक्शन लेने को कहा गया और जब घरेलू कनेक्शन देने का दबाव बनाया, तो वहां सभी के घरेलू कनेक्शन वाणिज्य कनेक्शन में बदल दिए गए, जो उपभोक्ताओं का आर्थिक मानसिक शोषण है जि...

पूर्व ब्लाॅक प्रमुख एहतेषाम साथियों समेत आसपा में शामिल

सहारनपुर। सरसावा पूर्व ब्लाक प्रमुख एहतेषाम अकरम व पूर्व चेयरमैन कलीम अहमद ने अपने साथियों सहित आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत बनाने व बहुजन मिषन में सहयोग करने का आष्वासन दिया। छुटमलपुर स्थित आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आवास पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सरसावा एहतेशाम अकरम, पूर्व चेयरमेन कलीम अहमद, वकार गाड़ा व मौलवी सुल्तान इब्राहिमी अपने साथियों सहित आजाद समाज पार्टी में शामिल होने की घोषणा की,  जिनका पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी और बहुजन मिषन तेजी से आगे बढ़ेगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख एहतेशाम अकरम ने कहा की शोषित, वंचित, दबे कुचले वर्ग की लड़ाई वह पहले से भी लड़ते आ रहे थे और अब आजाद समाज पार्टी में बड़ी मजबूती से बहुजन मिशन को मजबूत करेंगे तथा अपनी टीम के साथ आने वाले विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान रिजवान, जब्बार, एहसान, मोहम्मद इनाम, मोहम्मद इकराम, जुनेद जब्बार, ठेकेदार सलीम आदि मौजूद रहे।

क्षतिग्रस्त कचहरी पुल का युद्ध स्तर पर कराया निर्माण

आमजन के आवागमन को पुल का सुचारू संचालन अधिकारियों ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण सहारनपुर। बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए क्षतिग्रस्त हुए कचहरी पुल को त्वरित गति से ठीक कर आमजन के लिए खोल दिया गया है। आज रेल विभाग व कम्पनी अधिकारियों ने मौके पर पहंुंच पुल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत कार्यो को गुणवत्त परक करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि रेलवे फ्रेट कोरिडोर के लिए कचहरी पुल के चैड़ीकरण का कार्य किया गया था और दो माह तक पुल को बंद भी कर दिया गया था।  समयावधि से पूर्व ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से हुयी बरसात के कारण नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा धंस गया, जिस कारण पुल का आवागमन भी बंद कर दिया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी समेत आला अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया और निर्माण करने वाली कम्पनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी देखरेख में युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कर आज फिर जनता के आवागमन को समर्पित कर दिया गया।  पुल के कार्याे का निरीक्षण करने के लिए अ...

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत बच्चों का किया जा रहा रजिस्ट्रेशन

सहारनपुर। डिजिटल सेवा द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिले भर में भारत सरकार की मुख्य परियोजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत हर घर में एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर करने के उद्देश्य से बच्चों के रजिस्ट्रेशन किए गए। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान परियोजना के अंतर्गत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में 14 से लेकर 60 साल के बीच के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।  योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को डिजिटल साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। इसी के चलते 14 से 60 साल के बीच के लाभार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा के तहत 10 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इतना ही नहीं ट्रेनिंग के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन कराकर सर्टिफिकेट भी वितरित किया जाएगा। योजना की जानकारी देते हुए डिजिटल सेवा के जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा ने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अधिक से अधिक डिजिटल साक्षर करना है  ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग अधिक से अधिक डिजिटली लेनदेन, कंप्यूटर और डिजिटल डिवाइसों के प्रति जागरूक र...

स्पोर्टस काॅलेज के निर्माण कार्य को किया निरीक्षण

सहारनपुर। जनपद की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए निर्माणाधीन स्पोर्टस काॅलेज के कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाने के लिए आज खेल विभाग व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शीघ्र ही निर्माण कार्यो को आरंभ किए जाने के निर्देश दिये। तहसील बेहट स्थित शेर उल्लाहपुर में निर्माणाधीन स्पोर्टस काॅलेज का आज खेल विभाग के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव, प्रशिक्षक ब्रजेश  कुमार तथा राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट प्रबंधक बीबी चाहर तथा सहायक अभियन्ता मनमोहन सिंह ने स्थली निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निगम के पास स्पोर्टस काॅलेज के निर्माण हेतु 15 करोड़ रूपया उपलब्ध है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कराया जायेगा, जिससे कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सकें। इस दौरान ग्राम प्रधान राशिद, ग्राम सभा के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सपा लोहिया वाहिनी की जिला कार्यकारिणी घोषित

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन ने कहा कि समाजवाद चिंतक लोहिया के आदर्शाे को अपनाकर पार्टी कार्यकर्ता अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। जिला अध्यक्ष चैधरी रूद्रसैन आज यहां अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर सपा लोहिया वाहिनी की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने सभी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से आहवान करते हुए कहा कि डॉक्टर लोहिया के आदर्शों को अपनाकर मिशन 2022 की तैयारियों में वह जी जान से जुट जाएं।  पूर्व राज्य मंत्री सरफराज खान एवं सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली एंव वरिष्ठ नेता मजाहिर राणा ने कहा कि मिशन 2022 में सफलता का लक्ष्य निर्धारित कर पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में लग जाएं, क्योंकि युवा शक्ति के बल पर ही हर सफलता को प्राप्त किया जाता है और युवा फ्रंटल संगठन पार्टी के जीत मजबूती का आधार होते है।ं इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निभाने का कार्य करें,  जिससे कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश...

ग्राम भैंसराऊ में महिला की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने ग्राम भैंसराऊ में हुयी महिला की हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व नाजायज चाकू बरामद किये है। थाना फतेहपुर के ग्राम भैंसराऊ में 17-18 जुलाई की रात में श्रीमती कविता पत्नी दिनेश की रहस्यमय तरीके से हत्या कर तथ्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या किये जाने बताया था।  मृतका के भाई प्रवीन कुमार ने थाना फतेहपुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए सोनम पुत्र रमेश, दीपक पुत्र नरेश, अभिषेक पुत्र राजेश निवासी ग्राम भैंसराऊ को नामजद कराया था। पुलिस के अथक प्रयासों के चलते उक्त हत्याकांड का खुलासा किया गया, जिसमें आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि श्रीमती कविता के पति दिनेश से उनकी दोस्ती थी, जिस कारण उनका दिनेश के घर पर आना जाना हो गया था। मृतका कविता के दीपक से संबंध हो गए थे। जिसके चलते दिनेश व दीपक में अनबन रहने लगी।  इसी के चलते कविता को मारकर तथ्य छिपाने के उद्देश्य से कविता का शव पेड़ पर लटका दिया गया। ताकि गांव वाले व पुलिस कविता द्वारा आत्महत्या करना समझे। पुलिस ने आरोपियांे से एक अवैध तमंचा...