सहारनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण से दिवंगत हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राम भक्त वालिया की धर्म पत्नी श्रीमती लता वालिया सहित प्रदेश के अन्य जनपद के दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने आज लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के बीच 5.50 करोड़ रूपए की धनराशि वितरित की।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन पत्रकारों की मृत्यु हुई है, मैं उनके और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हॅू। उन्होंने इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राम भक्त वालिया की धर्म पत्नी श्रीमती लता वालिया को भी 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंपा। इस अवसर पर इण्डिया टी.वी. के प्रमुख रजत शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव आर.के.तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।