सहारनपुर। तहसील नकुड़ क्षेत्र के ग्रामों में 33 मत्स्य तालाबों के 10 वर्षीय मत्स्य पालन आंवटन के लिए तहसील परिसर में 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जायेगा। उप जिलाधिकारी नकुड़ देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि पट्टा आवंटन के इच्छुक व्यक्ति नियत समय व स्थान पर अपने जाति व आय प्रमाण पत्र सहित, जो 06 माह से अधिक पुराना न हो, उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
पट्टा आवंदन की कार्यवाही उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुपालन व उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 61 व नियमावली के उपबन्ध 57 व 58 में दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत की जायेगी। निलामी अधिकारी नायब तहसीलदार नकुड़ होंगे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम खालिदपुर, जुखेडी, जुझेडी, मलकपुर, नयागांव उर्फ नयाबांस, तिरपडी, कुतुबपुर मु0, रामसहायवाला, वाजिदपुर, चकवाली,
बन्दाहेडी, लखनौती मु0, कलालहटी, मोहडा, जन्धेडा, ताहरपुर, झाडवन, ताताहेडी, ठाठखेडी, कोलाखेडी, गौकलपुर, खडलाना, तालाबपुर, रण्ढेडी, हरपाली, मच्छरहेडी, गदरहेडी, खण्डवा, चाऊसहसपुर, खानपुर गुर्जर, बाईखेडी, बहादरपुर तथा चन्द्रपालखेडी में तालाबों का आवंटन किया जायेगा।