अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रूपये
सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे लगभग 540 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रूपये कीमत बतायी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार एवं सीओ नगर प्रथम के नेतृत्व में थाना मण्डी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने सूचना के आधार पर चिलकाना रोड से मण्डी समिति रोड की ओर जाने
वाले मार्ग के समीप मंदिर वाले गेट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इमरान पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला शादीपुर थाना मिर्जापुर बताया। तलाशी लेने पर उससे 540 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रूपये बतायी जा रही है।
नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मण्डी कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय गौड, सर्विलांस सेल प्रभारी अजब सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र त्यागी, श्रीमती श्वेता शर्मा, हैड कांस्टेबल दिलशाद अली, विजयवीर सिंह, अमरदीप, कांस्टेबल रोबिन ढाका गौरव राठी, विनित पंवार शामिल रहे।