सहारनपुर। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार को उत्तर प्रदेश हैंडबाॅल एसोसिएशन की टैक्नीकल कमेटी का चेयरमैन बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए हैंडबाॅल के खिलाड़ियों तथा तकनीकी अधिकारियों ने कहा कि पे्रम कुमार के अनुभव का सभी को लाभ मिलेगा। उपक्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव ने बताया कि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार को उत्तर प्रदेश हैंडबाॅल एसोसिएशन की टैक्नीकल कमेटी का चेयरमैन बनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से हैंडबाॅल खिलाड़ियों व तकनीकी अधिकारियो को उनके अनुभव का अवश्य लाभ मिलेगा।
इनके अलावा हैंडबाॅल एसोसिएशन के महासचिव डाॅ.अशोक कुमार गुप्ता, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स राजेश जैन, श्रीमती अरूणा, डाॅ.संदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, सोहनवीर सिंह, फुरकान अहमद, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, शिव नंदन, प्रतिभा जिंदल, सीमा खातून, मुस्तकीम अंसारी, प्रियंका चैहान, अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, रविकांत धीमान, रामशरण, संजीव कुमार, अमर चैधरी, सहदेव चैधरी, सुशील राणा, योगेन्द्र राणा, विक्रम राणा, अमनदीप यादव, सूरज सागर, पोपिन चैधरी आदि ने हर्ष जताते हुए उनके मनोनयन पर खुशी जतायी।