सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने ग्राम भैंसराऊ में हुयी महिला की हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व नाजायज चाकू बरामद किये है। थाना फतेहपुर के ग्राम भैंसराऊ में 17-18 जुलाई की रात में श्रीमती कविता पत्नी दिनेश की रहस्यमय तरीके से हत्या कर तथ्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या किये जाने बताया था।
मृतका के भाई प्रवीन कुमार ने थाना फतेहपुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए सोनम पुत्र रमेश, दीपक पुत्र नरेश, अभिषेक पुत्र राजेश निवासी ग्राम भैंसराऊ को नामजद कराया था। पुलिस के अथक प्रयासों के चलते उक्त हत्याकांड का खुलासा किया गया, जिसमें आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि श्रीमती कविता के पति दिनेश से उनकी दोस्ती थी, जिस कारण उनका दिनेश के घर पर आना जाना हो गया था। मृतका कविता के दीपक से संबंध हो गए थे। जिसके चलते दिनेश व दीपक में अनबन रहने लगी।
इसी के चलते कविता को मारकर तथ्य छिपाने के उद्देश्य से कविता का शव पेड़ पर लटका दिया गया। ताकि गांव वाले व पुलिस कविता द्वारा आत्महत्या करना समझे। पुलिस ने आरोपियांे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व दो नाजायज चाकू बरामद किये है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाने पर मुकदमें दर्ज है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सतेन्द्र नागर, उपनिरीक्षक ललित तोमर, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अभिषेक व गौरव कुमार शामिल रहे।