सहारनपुर। आॅल इंडिया एससीएसटी रेलवे एसोसिएशन के पदाधिकारियो का एक प्रतिनिधि मण्डल पीसीसीई एवं सीईएलई से मिला और उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। खानआलमपुरा यार्ड पहुंचे सीईएलई से प्रतिनिधि मण्डल में खानआलमपुरा यार्ड के सचिव जोगेन्द्र कुमार, मुख्य लाइन शाखा सचिव अजय बिरला, शाखा अध्यक्ष हिम्मत सिंह मीणा ने भेंट की और उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उनके निस्तारण की मांग की, जिस पर सीईएलई का विशेष सकारात्मक रूख रहा और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कर्मचारियों के प्रमोशन से संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान कराया जायेगा और प्रत्येक कर्मचारी को अपने मूल कैडर से जो प्रमोशन मिला है,
वह ईएलएस व केजेजीवाई मंे दिया जायेगा। किसी कर्मचारी को निराश नहीं होने दिया। आॅफिस क्लर्क की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि क्लर्क का विकल्प फिर जारी किया जायेगा तथा वेल्डर व क्रेन ड्राईवर की पोस्ट शीघ्र जारी की जायेगी तथा पूर्व में दिये गये 68 पोस्ट के सैक्शन संबंधी मुद्दे को भी उन्होंने अप्रवूल देकर जीएम के पास भेजे जाने की बात कहते हुए कहा कि इसका भी शीघ्र समाधान कर दिया जायेगा, जिस पर प्रतिनिधि मण्डल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान कराया जायेगा। इस दौरान हिम्मत सिंह मीणा, राव सिंह मीणा, रकम सिंह, उदय राज मीणा, अशोक कुमार मीणा, छोटे लाल मीणा, गोपाल मीणा, राम किशन बाबा, रामकेस मीणा, राजेन्द्र प्रसाद मीणा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।