उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जनपद सहारनपुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर यूपी में जीएसटी करदाता एवं आयकर दाता व्यापारियों को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वार आत्मनिर्भर भारत और उनके द्वारा ईजी बिजनेस में उ.प्र. में प्रथम आये जो कि सराहनीय है। उत्तर प्रदेश में समस्त लघु उद्योग मध्यम उद्योग के व्यापारी इस दिशा में प्रयासरत हैं, और ये इसी माध्यम से ही संभव हो सकता है।
उन्होने कहा कि पेंशन योजना सभी व्यापारियों के लिए होनी चाहिए। जो भी करों का भुगतान लम्बे समय से कर रहा है वह राष्ट्र के विकास में सहायक है। उनका मुसीबत के समय मदद देना सरकार का दायित्व है। प्रतिवर्ष डेढ़ करोड़ से कम कारोबार छोटे से छोटा व्यापारी भी कर लेता है, इसलिए पेंशन की कोई सीमा न रखकर सभी व्यापारियों के लिए पेंशन बनायी जाये तो छोटे से छोटा व्यापारी भी जीएसटी में अपना पंजीकरण करायेगा जिससे सरकार का राजस्व और अधिक बढ़ेगा। जीएसटी कर दाता और आयकर दाता के लिए निश्चित रूप से ऐसे कानून की आवश्यकता है, जो कि उनके बुरे समय में उनको व उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे। यह उस करदाता का अधिकार भी है, क्योंकि राष्ट्र के विकास में कर द्वारा उसके द्वारा योगदान दिया जाता है।
टण्डन ने कहा कि व्यापार मण्डल अपील करता है कि पेंशन योजना की रूपरेखा अविलम्ब तैयार की जाये और व्यापार मण्डल की यह भी अभिलाषा है कि ऐसी पेंशन योजना को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश में पहला राज्य बने। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, संजय भसीन, अनिल गर्ग, रमेश अरोडा प्रांतीय मंत्री, दीपक राज सिंघल, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री, रमेश डावर प्रांतीय संगठन मंत्री, मेजर एस.के.सूरी, पवन कुमार गोयल, कर्नल संजय मिडढा, ललित पोपली, प्रवीन चादना, संजीव सचदेवा, मुरली खन्ना, राजीव अग्रवाल, बलदेव राज खुंगर, राकेश गाबा, अवनीश अग्रवाल, सुधीर कर्णवाल, मुकेश राणा, रिषभ जैन,सत्यप्रकाश रोहिला, कुलदीप चैहान, सुधीर मित्तल,नारायण दत्त शर्मा, सुधीर गोयल, कपिल डावर, राजकुमार गुप्ता, बालेष्वर गोयल, अरूण गुप्ता, अर्जुन सिंघल, राजन छाबडा, वरयाम खान, सलीम कुरैशी, अष्वनी मित्तल, मनोज काम्बोज, देवेन्द्र गुप्ता, विक्रम कपूर आदि मौजूद रहे।