आमजन के आवागमन को पुल का सुचारू संचालन
अधिकारियों ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण
सहारनपुर। बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए क्षतिग्रस्त हुए कचहरी पुल को त्वरित गति से ठीक कर आमजन के लिए खोल दिया गया है। आज रेल विभाग व कम्पनी अधिकारियों ने मौके पर पहंुंच पुल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत कार्यो को गुणवत्त परक करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि रेलवे फ्रेट कोरिडोर के लिए कचहरी पुल के चैड़ीकरण का कार्य किया गया था और दो माह तक पुल को बंद भी कर दिया गया था।
समयावधि से पूर्व ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया गया था, लेकिन पिछले दो दिनों से हुयी बरसात के कारण नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा धंस गया, जिस कारण पुल का आवागमन भी बंद कर दिया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी समेत आला अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया और निर्माण करने वाली कम्पनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी देखरेख में युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त पुल को ठीक कर आज फिर जनता के आवागमन को समर्पित कर दिया गया।
पुल के कार्याे का निरीक्षण करने के लिए अम्बाला से रेलवे अधिकारी व कम्पनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल वाले हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया और मरम्मत हुए कार्यो की गुणवत्ता को भी बारीकी से परखते हुए निर्माण इकाई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये, जिससे कि भविष्य में पुल क्षतिग्रस्त न हो सकें।