संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए - अखिलेश सिंह
सहारनपुर।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा है कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव बढाया जाए। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य मंे तेजी लाई जाए। उन्होने निर्देश दिए कि बच्चों एवं महिलाओं को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध दण्ड़ात्मक कार्यवाही की जाये। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठाए जाए।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि डाटा फीडिंग में लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि डाटा फीडिंग में गडबडी की वजह से जनपद की रैंकिंग सही नही आती है। उन्होने कहा कि जनपद में किये जा रहे कार्यों की फीडिंग सही प्रकार से की जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सा प्रभारियों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। उन्होने कहा कि बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका शत-प्रतिशत लगाया जाए। चिकित्सा प्रभारी समय से चिकित्सालयों में उपस्थित हों तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होने कहा कि यदि कोई आशा अथवा आंगनवाडी कार्यकत्री सही से कार्य नही करती है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
श्री अखिलेश सिंह ने कहा गोल्डन कार्ड को बनाये जाने के लिए और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार खण्ड विकास कार्यालय स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जाए तथा पात्र लाभार्थियों को कार्ड बनाये जाने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाए तथा लापरवाह कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव मांगलिक, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 सुनील वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।