सहारनपुर। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियांे को आज भावभीनी विदायी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा के निर्देशानुसार पुलिस लाइन के सभागार में पेंशनर्स विदायी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त होने पर उपनिरीक्षक समय सिंह, मेहताब सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार, लेखराम शर्मा, सुबोध कुमार, देवेन्द्र सिंह,
राजेन्द्र प्रसाद, तेजवीर सिंह, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, मुख्य आरक्षी चालक कर्मवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने माला पहना प्रशस्ति पत्र व शाॅल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन अजेन्द्र यादव, लाइन प्रतिसार निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।