मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों के साथ की आॅक्सीजन प्लांट और टीकाकरण की मण्डलीय समीक्षा
सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल में स्थापित होने वाले आॅक्सीजन प्लांट के कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी अपने-अपने जनपदों की आॅक्सीजन प्लांट से संबंधित अद्यतन सूचना तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मण्डल में 28 स्वीकृत आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए त्वरित गति से कार्य करें।
लोकेश एम आज अपने कार्यालय कक्ष में आॅक्सीजन प्लांट तथा टीकाकरण की मण्डलीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपदों में स्वीकृत आॅक्सीजन प्लांट के सापेक्ष कितने क्रियाशील है तथा कितने अक्रियाशील है इसकी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी रिपोर्ट दें कि किस अस्पताल में कितने बैड है तथा कितने बैड तक आॅक्सीजन पाइपलाइन पंहुचाई गयी है।
उन्होने निर्देश दिए कि आॅक्सीजन प्लांट को चलाने के लिये विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। इसके लिए यदि अतिरिक्त भार के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है तो उसकी धनराशि से संबंधित कार्यवाही पहले से ही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मण्डल अक्रियाशील 17 आक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए प्रभावी कार्यवाही कर यथाशीध्र क्रियाशील कराये जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की डिटेल हिस्ट्री निकालें तथा उस समस्त क्षेत्र का गहनता से अध्ययन करें जिस क्षेत्र से मरीज मिला है। इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वार लक्षित जनसंख्या के सापेक्ष टीकाकृत जनसंख्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जाए तथा अच्छी प्लानिंग के साथ सत्र आयोजित किए जाएं।
उन्होने कहा कि पाइप पेयजल मिशन योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डीपी सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सुनिल कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर सीबीसिंह, शामली श्रीमती जसजीत कौर, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती अनिता जोशी, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली उपस्थित रहे।