सहारनपुर। सीबीएसई इंटर मीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के बाद सफलता को प्राप्त कर चुके बच्चों के अभिभावकों में खुशी की लहर है। वह अपने बच्चों के उच्च अंक पाकर फुले नहीं समां रहे है। रिजल्ट घोषित होने के बाद उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता पर खुषी जताते हुए आज मिष्ठान बांटा और उन्हें निरंतर सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया।
कोरोना काल में वैसे तो स्कूल, काॅलेज बंद रहे, लेकिन सरकार द्वारा आॅनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गयी। इस कोरोना काल में बच्चों ने जहां कोरोना को मात देने का काम किया, वहीं आॅनलाइन शिक्षा पर अधिक ध्यान देते हुए अपने अध्ययन कार्य को युद्ध स्तर पर जारी रखा। उसी का परिणाम रहा कि सीबीएसई इंटर मीडिएट परीक्षा में अधिकतर बच्चों ने सफलता की ऊंचाईयांे को छुआ। बच्चों के कोरोना काल में भी अच्छे नम्बर आने पर अभिभावकों में खुशी की लहर है।
सीबीएसई का रिजल्ट घोषित होने पर आज अभिभावकों ने अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनका मुंह मीठा कराया और उनकी हौंसला अफजाही करते हुए निरंतर ऊंचाईयों को छू जाने का आशीर्वाद दिया। आशा मार्डन स्कूल के होनहार बच्चों ने भी 12वीं कक्षा मंे उच्च अंक प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया, बल्कि जनपद में अपने स्कूल का नाम भी बुलन्दियों तक पहुंचाया। आशा मार्डन स्कूल की अक्षिता अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जबकि अंशिका जैन ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, सताक्षी ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं आरोही गोयल ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके अलावा अलीशा श्रीवास्तव ने 95.4 व प्रभात धीमान ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अलीशा श्रीवास्तव के 95.4 प्रतिशत अंक हासिल करने पर उनके अभिभावकों ने मिष्ठान वितरित किया और उसकी हौंसला अफजाही की। अलीशा श्रीवास्तव ने कहा कि वह आगे और भी कड़ी मेहनत कर इससे भी अधिक अंक लाने का प्रयास करेगी। इस दौरान अनुज श्रीवास्तव सहित उनके परिवार के सभी लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र व छात्राओं का स्कूल में एक सम्मान समारोह किया गया, जिसमें उन बच्चों को प्रधानाचार्य व निर्देशक भव्य जैन द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाई गई और उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों के चेहरे पर अच्छे माक्र्स लाने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए भव्य जैन ने बताया कि हमारे स्कूल का रिजल्ट हंड्रेड परसेंट रहा है और बच्चों ने खूब मेहनत की है, जिसमें गर्व पाहुजा 98.2, अदीना खान 97, शिवांगी रावत 95.6 अंशिका पाठक 97.5 के अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे माक्र्स लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती शशि शर्मा, मन्नू मल्होत्रा, मनिंदर पाल, भारती अभिषेक, पूजा गर्ग, रूपाली, रजनी, ओमकार तोमर, अमित चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।