सहारनपुर। सरसावा पूर्व ब्लाक प्रमुख एहतेषाम अकरम व पूर्व चेयरमैन कलीम अहमद ने अपने साथियों सहित आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत बनाने व बहुजन मिषन में सहयोग करने का आष्वासन दिया। छुटमलपुर स्थित आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आवास पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सरसावा एहतेशाम अकरम, पूर्व चेयरमेन कलीम अहमद, वकार गाड़ा व मौलवी सुल्तान इब्राहिमी अपने साथियों सहित आजाद समाज पार्टी में शामिल होने की घोषणा की,
जिनका पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी और बहुजन मिषन तेजी से आगे बढ़ेगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख एहतेशाम अकरम ने कहा की शोषित, वंचित, दबे कुचले वर्ग की लड़ाई वह पहले से भी लड़ते आ रहे थे और अब आजाद समाज पार्टी में बड़ी मजबूती से बहुजन मिशन को मजबूत करेंगे तथा अपनी टीम के साथ आने वाले विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान रिजवान, जब्बार, एहसान, मोहम्मद इनाम, मोहम्मद इकराम, जुनेद जब्बार, ठेकेदार सलीम आदि मौजूद रहे।