सहारनपुर। बाबा बनता राम घेड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष मे संत शिरोमणि सतगुरु रविदासऐतिहासिक धर्म स्थान चरण छू गंगा खुरालगढ़ साहेब रोपड़ से सतगुरु रविदास जन्मस्थान काशी के लिए रवाना हुई। यात्रा का जिले के रेलवे स्टेशन पर पहुँचने पर हथियातल आश्रम के महंत महात्मा राजकुमार दास के नेतृत्व मे जयघोष कर फूलमालाओ से स्वागत किया गया।
स्वागत उपरांत सभी का आभार व्यक्त करते हुए गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान खुरालगढ़ साहेब के अध्यक्ष सन्त सुरेंद्र दास महाराज ने बताया कि चरण छू गंगा खुरालगढ़ से बाबा बनता राम घेड़ा का जन्मदिन मनाने के लिए यह यात्रा गुरु रविदास जन्मस्थान काशी नगरी मे जा रही है। यात्रा मे शामिल संतो का स्वागत करते हुए सतगुरु रविदास आश्रम सच्चा धाम हथियातल के महंत राजकुमार दास ने कहा कि संतो की सेवा का मौका सौभाग्य से नसीब होता है,
उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास महाराज स्वामी समनदास महाराज के बताये समतावादी मार्ग पर चलने व बुरे कार्याे का त्याग कर गन्दी आदतो से दूर रहने की बात कही। सोशल मीडिया समेत अनेको माध्यम से सतगुरु रविदास, स्वामी समनदास महाराज समेत अन्य बहुजन महापुरुषो का प्रचार-प्रसार करने पर एसडी गौतम को गुरु पटका देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नरेश दास, राजपाल राजू, राजेश दास, देवेंद्र, राजन, विजय पाल समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।