सहारनपुर। श्रावण मास में भगवान षिव का जलाभिषेक किए जाने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं व हिंदू योद्धा परिवार ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचे है, जो जलाभिषेक जनपद के मंदिरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश व संस्थापक हिंदू योद्धा परिवार चैधरी विश सिंह कांबोज ने बताया कि उनकी टीम ने छोटे मंदिरों में 2 लीटर व बड़े मंदिरों में 5 लीटर गंगाजल देने की व्यवस्था बनाई है,
जिसमें उनके कार्यकर्ता सहारनपुर के सभी मंदिरों में शिवरात्रि से पहले गंगाजल उपलब्ध करा देने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि हिंदू योद्धा परिवार व हिंदू महासभा चाहती है कि प्रत्येक मंदिर में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर पहला जल मंदिर के पुजारी द्वारा हमारे द्वारा लाया गया पवित्र गंगाजल हों। चैधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के हेल्पलाइन नंबर 8814000016, 9520852285 भी जारी किए हैं, जिससे जो भी शिव भक्त गंगाजल लेना चाहता है वह इन नंबरों पर सूचना देकर गंगाजल प्राप्त कर सकता है।