सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही दो दिवसीय प्रवास 31 जुलाई और 01 अगस्त को जनपद के भ्रमण के दौरान विकास योजनाओं अवलोकन और लाभार्थीपरक योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों से वार्ता करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही 31 जुलाई को प्रातः 7ः00 बजे उत्तर प्रदेश सदन, नई दिल्ली से सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10ः30 बजे सर्किट हाऊस सभागार में पार्टी पदाधिकारियों से भेंट करेंगे।
इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास से सम्बधिंत एजेंडे से आच्छादित योजनाओं की जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2ः45 बजे नहेरू मार्केट चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 2ः30 बजे एम0बी0डी0 चिकित्सालय में चल रहे वैक्सीनेंशन केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। 3ः30 बजे विकास खण्ड बलिया खेडी में विकास कार्याें का अवालोकन करेंगे।
साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा अन्य सम्बधिंत योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पार्टी के ब्लाॅकस्तर के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। सांय 6ः00 बजे पाश्र्वनाथ सिटी स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। श्री सूर्य प्रताप शाही 01 अगस्त को
9ः00 बजे सर्किट हाऊस में जिलाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रातः 10ः00 बजे कम्पनी बाग स्थित एक्सीलेंस सेंटर का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 11ः00 बजे नागल ब्लाॅक में में विकास कार्याें का अवालोकन करेंगे। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्र्रियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा अन्य सम्बधिंत योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। वहीं से दोपहर 1ः40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।