सहारनपुर। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव बढाया जाए। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाये, जहां पर एक भी लाभार्थी का गोल्डन कार्ड नही बना है। उन्होने कहा कि टीबी और एचआईवी के मरीजों के चिन्हीकरण में भी प्रगति लायी जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण में और तेजी लाई जाए।
सूर्य प्रताप शाही आज महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों से मानवीय व्यवहार करना चाहिए। कोई भी मरीज बिना ईलाज कराये न जाने पाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सक नियमित ओ.पी.डी. में मरीजों को देखें और उनका समुचित ईलाज करें। उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सक बाहरी दवाई लाने का किसी भी मरीज पर दवाब न बनाये।
उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां काॅमन सर्विस सैन्टर, आशाओं तथा कैम्प के माध्यम से जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड बनवाए जायें। प्रभारी मंत्री ने महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की और चिकित्सकों को पूरी ईमानदारी, मेहनत और लग्न से कार्य करने की हिदायत दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।