सहारनपुर। जनपद की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए निर्माणाधीन स्पोर्टस काॅलेज के कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ किए जाने के लिए आज खेल विभाग व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शीघ्र ही निर्माण कार्यो को आरंभ किए जाने के निर्देश दिये। तहसील बेहट स्थित शेर उल्लाहपुर में निर्माणाधीन स्पोर्टस काॅलेज का आज खेल विभाग के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव, प्रशिक्षक ब्रजेश
कुमार तथा राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट प्रबंधक बीबी चाहर तथा सहायक अभियन्ता मनमोहन सिंह ने स्थली निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निगम के पास स्पोर्टस काॅलेज के निर्माण हेतु 15 करोड़ रूपया उपलब्ध है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कराया जायेगा, जिससे कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सकें। इस दौरान ग्राम प्रधान राशिद, ग्राम सभा के अन्य सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।