'कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाएं: लोकेश एम.
सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम ने सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाए। मरीजों का बेहतर इलाज के साथ ही समुचित दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा लाने के लिए अनावश्यक दवाब बनाने वाले कर्मियों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाए।
कोविड वैक्सीनेशन को अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें। लोकेश एम आज ने आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए। कोरोना के नियंत्रण से हम सभी को यह समझना होगा कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ है। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है।
इसलिए कोरोना को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि दस्तक अभियान अति महत्वपूर्ण है। इस अभियान के अंतर्गत आमजन को संचारी रोगों से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। बुखार, खांसी-जुखाम, दिव्यांग बच्चे, जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण, कुपोशित बच्चों की जानकारी भी सूचीबद्व किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य, आयुष्मान भारत एवं मुख्य मंत्री अभियान के तहत योजनाओं के चयनित लाभार्थीयों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोल्डन कार्ड के निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही पात्र लाभार्थीयों के परिवार को प्रति वर्ष 05 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि ए.एन.एम. और आशा नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण पर रहें। किसी भी विषम परिस्थिति की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को समय से उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की दिशा में पूरी लग्न और ईमानदारी से कार्य करें। यदि इस कार्य में किसी की लापरवाही पाई जाती है तो सम्बधिंत के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में स्थापित आॅक्सीजन प्लांट की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.संजीव मांगलिक, डा.नवदीप गुप्ता सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।