नये पदाधिकारियों को अपेक्षा से बेहतर कार्य करना होगा: शीतल
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के सत्र 2021-24 के चल रहे सदस्यता अभियान व त्रैवार्षिक चुनाव की श्रृंखला में आज बेहट इकाई के पदाधिकारियांे की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने बताया कि अवनीष अग्रवाल को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है और सुधीर कर्णवाल को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। रेलवे रोड स्थित व्यापार मण्डल के कार्यालय पर आयोजित बैठक में बेहट इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए
बताया कि वर्ष 2021-24 के लिए अवनीश अग्रवाल बने अध्यक्ष, सुधीर कर्णवाल महामंत्री व रिषभ जैन कोषाध्यक्ष, मुकेश राणा को चेयरमैन तथा राकेश गाबा को मुख्य संरक्षक नामित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष द्वारा कुलदीप चैहान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सत्यप्रकाश रोहिला को संयुक्त महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण द्वारा व अभिनन्दन किया गया और
उनके द्वारा अपने सम्बोधन में व्यापारी एकता, व्यापार हितों की रक्षा व प्रदेश व जिला व्यापार मण्डल के सभी निर्देशों का पालन करने का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि कोविड-19 के चलते जिस प्रकार व्यापार व उद्योग की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार लगातार अनदेखी कर रही है,
ऐसे में नए पदाधिकारियों को सभी की अपेक्षाओं से बेहतर काम करना होगा तभी व्यापारिक समस्याओं का निदान संभव हो सकेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, प्रांतीय रमेश अरोडा, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला मंत्री संजीव सचदेवा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बेहट के व्यापारी प्रतिनिधि देवेन्द्र गुप्ता, आदित्य गर्ग, सोनू कुमार आदि भी उपस्थित रहे।