सहारनपुर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) में आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। जनपद में संचालित समस्त राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (आई0टी0आई0) में अभ्यर्थी 28 अगस्त 2021 तक आॅन लाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान वी0पी0सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आॅनलाइन भुतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यू0पी0आई0 के माध्यम से किया जायेगा। सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 250 एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये रूपये आवेदन शुल्क 150 रूपये निर्धारित है।