मेगा क्रेडिट कैम्प में बांटे गये ऋण स्वीकृति पत्र
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने जनपद के सभी बैंकों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोज़गारपरक योजनाओं में बढ-चढ़ कर प्रतिभागिता करने और समस्त पात्र आवेदनकर्ताओं को शत प्रतिशत ऋण स्वीकृत कर वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक अनावश्यक रूप से बैंकांे में आवेदन पत्रों को लम्बित न रखंे। उन्होंने जनपद के 100 करोड़ 48 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये।
विजय कुमार विकासभवन सभागार ने जागरूकता एवं मेगा क्रेडिट कैम्प के आयोजन में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। मेगा क्रेडिट कैम्प में लाभार्थियों को 100 करोड के लक्ष्य के सापेक्ष 100 करोड 48 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गयें। उन्होने सभी बैंकों से आए हुए प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शासन और सरकार से संबंधित सभी ऋण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजन तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बैंकिंग सेक्टर की भूमिका काफी अहम है इसलिए उन्हें अग्रिम भूमिका निभाते हुए यह काम गंभरता से करना चाहिए। उन्होंने कोरोना काल में निरंतर बैंकिंग सेवा जारी रखने पर तथा लक्ष्य से अधिक स्वीकृति पत्र जारी करने के लिए बैकों के प्रबंधकों एवं समस्त बैंक कर्मियों की सराहना करते हुए बधाई दी।
मेगा क्रेडिट कैम्प में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा 14.46 करोड, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 10.12 करोड, बैंक ऑफ बडौदा द्वारा 7.10 करोड के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। अग्रणी बैंक से सुनील कुमार एवं अमन बंसल द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई इसके साथ ही आरसेटी के संकाय सदस्य अमित कुमार चैबे द्वारा विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और आत्मनिर्भर बनने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक संतोष कुमार, सभी बैंक के जिला समन्वयक एवं विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।