सहारनपुर। रणजी ट्रॉफी के लिए सहारनपुर में 14 अगस्त को खिलाड़ियों का चयन आयोजित किया जाएगा। इसी दिन यूपी अंडर 25 क्रिकेटर का भी ट्रायल होगा। इस वर्ष यूपीसीए ने अंडर 23 वर्ष से बढ़ा कर अंडर 25 कर दी है। पंजीकृत खिलाड़ी ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर निर्धारित तिथि को सुबह 9.00 बजे तक पहुंच जाएं।
बुधवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफउर्रहमान ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस वर्ष अंडर 23 के स्थान पर अंडर 25 क्रिकेट ट्रायल कराने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मिले दिशा निर्देशों के तहत एसडीसीए द्वारा 14 अगस्त को अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 25 क्रिकेट प्लेयर्स का ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। पंजीकृत खिलाड़ी समय सुबह 9.00 बजे मैदान पर पहुंच जाएं। लतीफउर्रहमान ने बताया 14 अगस्त को ही रणजी ट्रॉफी के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।पंजीकृत खिलाड़ियों को फोन पर भी सूचना दी जाएगी। खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन स्लिप के साथ समय से पहुंचकर चयन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।