सहारनपुर।आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष मंे कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार तीन दिवसीय जय भारत संपर्क अभियान की शुरूआत 19 अगस्त को की जायेगी और महानगर व अन्य नगर निकाय क्षेत्रों में यह प्रवास कार्यक्रम अलग-अलग वार्डाे में चलाए जाएंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार तीन दिवसीय ‘जय भारत संपर्क अभियान’ की शुरुआत 19 अगस्त को होगी। जय भारत संपर्क अभियान के अंतर्गत कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की सभी न्याय पंचायतों की किसी एक-एक ग्राम सभा में 75 घंटे, यानी तीन दिनों तक प्रवास पर करेंगे। इस दौरान प्रभात फेरी, जनसंपर्क, हर घर दस्तक, सह-भोज, खेती किसानों व मजदूरों से गांव समाज की चर्चा, प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से मुलाकात आदि सहित अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रत्येक शाम को गांव से लाइव होकर पूरे दिन की रिपोर्ट प्रदेश हाईकमान को दी जाएगी।
जिला कांग्रेस मुख्यालय पर आज जिला अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग पंचायत क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी भी दी गई। जिलाध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने कहा आज कांग्रेस का पूरा संगठन जनसमस्याओं को लेकर सड़कों पर संघर्षरत है। भाजपा सरकारों की जन एवं किसान विरोधी नीतियों के चलते जहां एक ओर देश की अर्थव्यवस्था बदहाली के कगार पर पहुंच गई वहीं संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके देश के लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि महानगर के विभिन्न वार्डों में अलग-अलग समूह गठित कर समूह के सदस्यों को तीन दिवसीय प्रवास के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश महासचिव सुशील चैधरी, एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी, एआईसीसी सदस्य व जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी, विवेककांत सिंह, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, प्रवीण चैधरी, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, जिला उपाध्यक्ष व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष अरविंद पालीवाल आदि शामिल थे। बैठक में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मनीनवाल, जिला महासचिव इंदौर सिंह, राकेश मोंगा, सचिव अमित कांबोज, मधु सहगल, मुनीश सहगल, अक्षय चैधरी, गुलफाम अंसारी, ब्लॉक अध्यक्षगण देवेंद्र राणा, संजय पवार, चैधरी ग़ालिब, गुलफाम मलिक, अजय त्यागी, ओमपाल डांकोवाली, अंकित सैनी, शिव कुमार राणा आदि मौजूद रहे।