सहारनपुर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) में आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। जनपद में संचालित समस्त राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (आई0टी0आई0) में अभ्यर्थी 28 अगस्त 2021 तक आॅन लाइन आवेदन कर सकते है। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान वी0पी0सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आॅनलाइन भुतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यू0पी0आई0 के माध्यम से किया जायेगा। सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 250 एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये रूपये आवेदन शुल्क 150 रूपये निर्धारित है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...