लव जेहाद व धर्मान्तरण की बढती घटनाओं का किया विरोध
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में लव जेहाद व धर्मान्तरण की बढ़ रही घटनाओं के विरोध में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव कर अपना रोष जताया और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा कि जेहादियों व उनके सहयोगियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाये। आज हिन्दू जागरण मंच के जिला प्रभारी व संपर्क प्रान्त प्रमुख ठाकुर सूर्यकान्त सिंह के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच जिला युवा वाहिनी कार्यकर्ता थाना बिहारीगढ़ पहुंचे और थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। ठा.सूर्यकांत सिंह ने कार्यकर्ताआंे को संबोधित करते हुए कहा कि बिहारीगढ थाना क्षेत्र मे लव जिहाद व धर्मांतरण की घटनाएं हिन्दू समाज के जागरूकता के अभाव मे बहुत अधिक बढ रही है, जो सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए चितां का विषय है।
इसका मुख्य कारण क्षेत्र मे जिहादी शक्तियो का मनोबल बढ जाना है। हिन्दू समाज को इन विधर्मी जिहादी शक्तियो का कड़ाई से पर्दाफाश करना होगा। बिहारीगढ थाना क्षेत्र मे लव जिहाद की शिकार अव्यस्क युवती को अविलंब बरामद करने जिहादियो व उसके सहयोगियो के विरुद्ध कडी कार्यवाई करने की मांग की गई। थानाध्यक्ष बिहारीगढ की ओर से पूरे समाज के समक्ष युवती अग्रिम तीन दिन मे बरामद करने व जिहादियो के विरुद्ध कडी कार्यवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिवम् जोगी, राहुल काम्बोज, सोनी, पंकज, विशाल, मंजेश, वंश, प्रिंस, संदीप, पारस, विनय, शिवम् पुंडीर, मोनू राणा, अमित चैहान, सचिन पाल, कमल राणा, डॉ सतवीर, अमन सैनी, सोनू, रणबीर, मंजीत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।