राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े स्कूल संचालकों ने आज विशेष आर्थिक पैकेज दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया और राज्यपाल को संबोधित करते संबोधित एसडीएम सदर को सौंपा। हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर शिक्षक संघ द्वारा आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक मलिक ने कहा कि संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन दिये लेकिन आज तक उनकी संघ की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। पीडित स्कूल संचालकों को मुआवजा राहत पैकेज व आरटीई के अंतर्गत निःशुल्क बच्चों की वांछित शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग की गयी, लेकिन एक भी समस्या का निदान नहीं किया गया। प्रदेश सरकार निजी स्कूलों की ओर मुंह फेरे हुए हैं इसलिए हमारी समस्याएं बढ़ती जा रही है।
अमजद अली एडवोकेट व मुक्तदीर हसन ने कहा कि त्रिभाषा अध्यापक आज भूखमरी के कगार पर है, इस प्रकार त्रिभाषा अनुदान तत्काल बहाल किया जाये, उत्तर प्रदेश में करीब 800 संस्कृत विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं, मदरसा आधुनिकीकरण की तर्ज पर निजी संस्थाओं के द्वारा संचालित कराकर अनुदानित व मानदेय दिया जाये, मान्यता अस्थायी तीन वर्ष के लिए दी जाती है, यह खत्म होनी चाहिए। धरने को डा.जावेद, डा.अयाज, कु.पीकीं, संजय शर्मा, वत्सराज,तौकीर अहमद, राकेश सैनी, गयूर आलम, नौशाद अली, आदि ने भी सम्बोधित किया। धरने पर मुख्य रूप से नरेन्द्र त्यागी, शमशाद अली, कुलदीप, पी.एम.बरूआ, गगनदीप, देवरानी शर्मा, विनोद, प्रदीप, के.पी.सिंह,अमजद, असगर, मुजाहिद, रेखा चैधरी, विक्रम, भोपाल प्रधान, मनीष, सत्यपाल पुण्डीर, मंजू, प्रतिभा, वर्षा, रूबी, ओमवती, मुक्तदीर, अमरीश शर्मा आदि भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।