सहारनपुर। जैन समाज के आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज की 121वीं जयंती और प्रेम सुख महाराज की 24वीं पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर भजनों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। चिलकाना चंुगी स्थित एसएस जैन सभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रातः 9 बजे जैन स्थानक प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सेवाभावी सरल मना आलोक मुनि महाराज की मंगलमयी वाणी से हुआ। कार्यक्रम का संचालन परहित चिंतक सेवा शिरोमणि अमर मुनि महाराज के सानिध्य में किया गया। इस दौरान बड़ौत से आयी भजन मंडली, गाजियाबाद से कवि, सहारनपुर से 40 बच्चे बहनों, और भाइयों ने गुरुदेव के गुणगान में अपनी-अपनी वाणी से प्रभु के प्रति आस्था प्रकट की।
आयोजन को सफल बनाने में सत्येंद्र कुमार जैन, विवेक कुमार जैन आदि का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में पहुंचे महापौर संजीव वालिया, उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश सेठी ने गुरु के आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान मामचंद, संयोजक विनय कुमार सोनू, महामंत्री दिनेश कुमार जैन बाहर से पधारे सभी संघो का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में महाराज ने सभी को मंगल पाठ सुनाया और गुरुदेव के प्रति निष्ठा पर सब को साधुवाद दिया। इस अवसर पर मान सिंह जैन, वीएम प्रसाद, पार्षद मान सिंह जैन, अमित जैन, मोहित जैन, विनय जैन, मधुर जैन, अमित जैन, धु्रव वैभव आदि मौजूद है।