सहारनपुर। हरियाली तीज के उपलक्ष में जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में निकलने वाली नेजा की सवारी को कोविड 19 के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा मेला गुघाल के आयोजन को भी प्रतिबंधित किया गया है, जिसके चलते श्री गुग्गा म्हाड़ी सुधार सभा की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये है। जाहरवीर गोगा जी महाराज के प्रतीकात्मक नेजे की सवारी सेवादारांे द्वारा हरियाली तीज पर निकाली जाती थी। जो विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए राजस्थान स्थित बागड़ पहुंचती है और वहां से रक्षा बंधन को वापिस लौटती थी, लेकिन कोविड 19 के चलते इस बार भी नेजे की सवारी तथा मेला गुघाल के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया, जिस कारण आज नेजे की सवारी नहीं निकाली जा सकी।
उधर, मेले के आयोजन पर प्रतिबंध लगाये जाने पर श्री गुग्गा म्हाड़ी सुधार सभा की बैठक आयोजित की गयी, जिसमंे सभा के अध्यक्ष चै.अनिल प्रताप सैनी, गुलशन सागर, महासचिव ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि इस बार भी प्रशासन द्वारा मेले गुघाल के आयोजन को प्रतिबंधित किया जा सकता है, क्योंकि बागड़ मेले को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे मंे प्रशासन छड़ियों के होने वाले बसेरो पर भी रोक लगा सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मेला गुघाल में छड़ियेां को जाने की अनुमति दी जाये और कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए श्रद्धालु छड़ियों की पूजा अर्चना कर सकें। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो लोग सुधार सभा में नहीं है, वह छड़ियों के बसेरे आदि लगवा सकते है, जिस पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाये।